World Highest Railway Bridge Has Built In Manipur: अरुणाचल प्रदेश में भारत-चीन सीमा पर तनातनी के बीच मणिपुर और मिजोरम में नई रेल परियोजनाओं पर तेजी से चल रहा काम। मणिपुर में जिरिबाम-इंफाल नई रेल लाइन परियोजना का कार्य लगभग 92 प्रतिशत पूरा हो गया है। इस लाइन पर दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे पुल का निर्माण चल रहा है। इसके बनने से मणिपुर की राजधानी इंफाल देश के अन्य हिस्सों से जुड़ जाएगी और जिरिबाम से इंफाल तक की यात्रा के समय में भी काफी कमी आएगी।
ये भी पड़े – HSIIDC और हरियाणा सिविल सचिवालय की टीमें पहुंची क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में|
129 पुल ,52 सुरंगें और 141 मीटर ऊंचाई वाले खंभों पर बन रहा पुल: पूर्वोत्तर सीमा रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सब्यसाची डे ने बताया कि जिरिबाम-इंफाल रेल परियोजना के तहत 110 किलोमीटर से अधिक लंबी रेल लाइन में कुल 52 सुरंगे होंगी। इनमें से 48 का काम पूरा हो चुका है। इस परियोजना में कुल 11 बड़े पुल बनने हैं, जिनमें से पांच का काम लगभग पूर्ण है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा 129 छोटे पुलों में से 110 बन चुके हैं। इस परियोजना में 141 मीटर की ऊंचाई वाले खंभों पर बन रहा पुल दुनिया में सबसे ऊंचा रेलवे पुल होगा। इसका निर्माण जल्द पूरा होने वाला है। इस लाइन पर 11 रेलवे स्टेशन में से छह बन चुके हैं। डे ने बताया कि 14,322 करोड़ की लागत से बन रही इस परियोजना को 2023 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। (World Highest Railway Bridge Has Built In Manipur)