पंचकूला, 27 मई- विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (World Menstrual Hygiene Day) यानी वर्ल्ड मेन्सट्रुअल हाइजीन डे के उपलक्ष्य में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-6 में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर डॉ शिवानी हुड्डा , डिप्टी सिविल सर्जन (राष्ट्रीय किशोर स्वस्थ्य कार्यकर्म), ने बताया कि माहवारी किशोरावस्था में होने वाला एक महत्वपूर्ण बदलाव है। उन्होंने बताया इस दिवस को मनाने का उद्देश्य मासिक धर्म के दौरान लड़कियों और महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों और कठिनाइयों के बारे में जागरूकता पैदा करना है। माहवारी एक साधारण प्रकिया है इसमें घबराने, चिंतित होने या शर्माने की कोई बात नही है। हर महिला इस मासिक चक्र से गुजरती है. मासिक धर्म प्रकृति से जुड़ी प्रक्रिया है।
उन्होंने कहा कि इस दिन को आयोजित करने का लक्ष्य है कि लड़कियों/महिलाओं को पीरियड्स के उन खास दिनों में स्वच्छता (हाईजीन) और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा सके।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
विश्व मासिक धर्म स्वच्छता दिवस (World Menstrual Hygiene Day) पर डॉ शिवानी हुड्डा ने माहवारी के सामान्य व् असामान्य लक्षणों के बारे में भी बताया और बच्चों को चेताया की अगर रक्तस्राव सामान्य से अधिक हो रहा है या मासिक धर्म जो सात दिनों से अधिक समय तक रहता है तो अपने नजदीकी स्त्री रोग विशेषज्ञ को अवश्य दिखाएं|
स्कूल में समय-समय पर मिलने वाली आयरन की नीली गोली और साल में दो बार खिलाई जाने वाली एलबेंडाजोल की गोली को भी जरूर खाए। इसी उपलक्ष में स्कूल में ड्राइंग और रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया और विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
ये भी पड़े – डिजीटल (Digital) इंडिया प्लेटफार्म की दिशा में हरियाणा की एक और पहल- कंवर पाल