सिरसा। (सतीश बंसल) विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर (World No Tobacco Day) जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से बुधवार को शहर के विभिन्न संस्थानों में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। सोसायटी द्वारा चौ. देवी लाल यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रेडक्रॉस कार्यालय रानियां बाजार व पंजाब नेशनल बैंक के पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, (आरसेटी) सामुदायिक केंद्र बरनाला रोड़ सिरसा में युवाओं को तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया।
ये भी पड़े – ड्रग फ्री सिरसा मुहिम : रोड़ी में एक मेडिकल स्टोर को किया सील|
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव लाल बहादुर बेनीवाल ने बताया कि उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के प्रधान पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन व भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ के दिशा निर्देशानुसार इन कैंपों का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि कैंपों में युवाओं को धूम्रपान से होने वाली बीमारियों, जैसे गले का कैंसर मुंह का कैंसर फेफड़ों का खराब होना व दांतों की समस्या, मसूड़ों से खून बहने की समस्या इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
साथ ही युवाओं को शपथ ग्रहण करवाई गई कि वह भविष्य में न तो स्वयं तंबाकू का सेवन करेंगे और न ही अपने घर के किसी सदस्य अड़ोस-पड़ोस, मोहल्ले इत्यादि में लोगों को इसका सेवन करने देंगे, बल्कि दूसरों को भी तंबाकू छोडऩे के लिए समय-समय पर प्रेरित करेंगे। (World No Tobacco Day) जागरूकता कार्यक्रम चौ. देवी लाल यूनिवर्सिटी के बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन विभाग में डा. आरती गॉड यूथ प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर के दिशा निर्देशन में किया गया, जिसमें एनएसएस, वाईआरसी के छात्रों व बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के छात्र-छात्राओं सहित विभाग के प्रोफेसर/अध्यापकों ने भी भाग लिया, जिसमें प्रवीण कुमार, विपिन, राजेश टुटेजा, कुलदीप व अशोक कुमार उपस्थित थे।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अतिरिक्त नेशनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन सिरसा में प्राचार्य डा. पूनम मिगलानी व कोऑर्डिनेटर विनीत के दिशा निर्देशन व सहयोग में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा उक्त कार्यक्रम का आयोजन युवाओं में किया गया। रेडक्रॉस कार्यालय रानियां बाजार, सिरसा में प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण ले रहे छात्र-छात्राओं को भी इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव गुरमीत सैनी ने तंबाकू निषेध के लिए शपथ ग्रहण करवाई गई, जिसमें प्रोग्राम मैनेजर टीआई प्रोजेक्ट राजरानी व रिंपी व आरजू, रजत बंसल टेक्निकल कोऑर्डिनेटर, प्राथमिक सहायता प्रवक्ता राजेंद्र कुमार व लिपिक अजीत सिंह उपस्थित थे।
इसके अतिरिक्त यह कार्यक्रम रेडक्रॉस कार्यालय बरनाला रोड़ स्थित प्रांगण में चल रहे पंजाब नेशनल बैंक के पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में आने वाले दूरदराज के युवाओं में भी आयोजित किया गया, जोकि मैनेजर एसके गर्ग के मार्गदर्शन में रखा गया, जिसमें संस्थान का सभी स्टाफ भी मौजूद रहा। (World No Tobacco Day) जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर ने बताया कि युवा हमारे देश के निर्माण में एक अहम भूमिका निभा सकते हैं, परंतु उन्हें ऐसे नशीले पदार्थों व मादक पदार्थों से खुद के स्वास्थ्य को बचा कर रखना होगा।