अध्यात्मिक गुरु महामंडलेश्वर बाल योगी संगम नाथ महाराज सिरसा पहुंचे और बरनाला रोड स्थित रेस्ट हाउस में मीडिया से रूबरू हुए। उनके साथ विश्व वाल्मीकि धर्म संसद के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. जसपाल सिंह भी मौजूद थे। पत्रकारों को रूबरू होकर बाल योगी संगम नाथ महाराज ने कहा कि 15 मार्च को सिरसा जिला के रोडी में एक बड़ी धर्म संसद होगी, जिसमें देश के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु शिरकत करेंगे। महामंडलेश्वर संगमनाथ ने कहा कि वाल्मीकि (Valmiki) समाज हर तरह से मजबूत है, बावजूद इसके अधिकारों के प्रति जागरूक नहीं है।
ये भी पड़े– Professor दीप्ति धर्माणी भिवानी विश्वविद्यालय की कुलपति नियुक्त हुई
यही वजह है कि वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधि को राजनीतिक तौर पर आगे नहीं आने दिया जाता। तो ऐसे में जरूरत थी कि बड़े स्तर पर धर्म संसद होनी चाहिए थी जिसमें आध्यात्मिक, राजनीतिक व शैक्षणिक तौर पर मंथन हो और समाज पूरी तरह से जागरूक हो। महामंडलेश्वर ने कहा कि पूरे प्रदेश में धर्म संसद हो रही है और सिरसा के लिए सौभाग्य की बात है, जो रोड़ी में इतनी बड़ी संसद हो रहा है। उन्होंने कहा कि अंत्योदय शब्द के बारे में आज हर कोई जानता है, मौजूदा सरकार चरितार्थ कर रही है। हमारे समाज के लोगों में शिक्षा का अभाव रहा है, लेकिन परिस्थितियां बदलती रही है। इस धर्म संसद में उन्हीं मुद्दों पर चर्चा होगी। विश्व वाल्मीकि (Valmiki) धर्म संसद के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. जसपाल सिंह ने कहा कि इस धर्म संसद में विभिन्न महामंडलेश्वर, राजनेता व गणमान्य लोग शिरकत करेंगे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?