गोपष्टमी ( Gopashtami) के दिन गाय और गोविन्द पूजा करने से धन और सुख, समृद्धि में वृद्धि होती हैं और व्यक्ति की आयु बढ़ती हैं, मान-सम्मान में बढ़ोतरी होती हैं, स्वास्थ्य ठीक रहता हैं, घर मेें शांति रहती हैं, जीवन में तनाव नहीं आता और प्रलोक में सुख की प्राप्ति होती हैं। ये शब्द लायन्स क्लब सिरसा अमर के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी रमेश साहुवाला ने गोपष्टमी पर्व पर स्थानीय कोर्ट कालोनी में सिरसावासियों को गोपष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने पहली बार गाय चराई थी तभी से इस दिन गाय की पूजा की जाती हैं।
ये भी पड़े– Cyber Criminals से रहें सतर्क
श्री साहुवाला ने कहा कि जो व्यक्ति गौमाता की सेवा एवं पूजा करता हैं उस पर आने वाली सभी प्रकार की विपदाओं को गौमाता हर लेती हैं। उन्होंने कहा कि गौमाता के गौबर में लक्ष्मी जी का वास होता हैं और गौमाता के मूत्र में गंगा का वास होता हैं तथा गउमाता के दूध में सुवर्ण पाया जाता हैं जो रोगो की क्षमता को कम करता हैं उन्होंने कहा कि जिस व्यक्तियों का भाग्य साथ नहीं देता वह अपने हाथ में गुड़ रख कर गाय माता को खिलाए तो उसका भाग्य उदय हो जाता हैं और गाय की पूजा करने से नवग्रह शांत रहते हैं। गउ माता के शरीर में सभी देवी-देवताओं का वास होता हैं। जो व्यक्ति गउ माता की पूजा करता हैं उससे सभी देवी-देवता खुश होते हैं तथा गउ की सेवा करने से तीर्थ करने के बराबर पुण्य मिलता हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
श्री साहुवाला ने कहा कि गोपष्टमी ( Gopashtami) के दिन विधि-विधान से गाय का पूजन व सेवा की जाए तो देवी-देवताओं की आशीर्वाद प्राप्त होता हैं व भगवान श्री कष्ण प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। इसलिए हम सभी को इस दिन गौमाता की पूजा करनी चाहिए। इस अवसर पर नीलम, पारूल, रीना, बलविन्द्र, मोनू, सोनू, अमर, रीतुन, विजय, संदीप, दीप सभी ने गाय माता की पूजा की।