भारत शक्ति वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित सच्ची सेवा मंदबुद्धि एवं मूक-बधिर अनाथ आश्रम के तत्वावधान में महात्मा बुध योग संस्थान के सौजन्य से गांव बुर्ज में पांच दिवसीय योग (Yoga) शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर में गांव बुर्ज के सरपंच देशराज नंबरदार, पृथ्वी बैनीवाल, उग्रसेन बैनीवाल, नंबरदार फकीरचंद, डा. राजेश, सच्ची सेवा अनाथ आश्रम के जिला अध्यक्ष कपिल बिश्नोई व भारत शक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलकार सिंह खंडेलवाल सहित गांव बुर्ज के सभी गणमान्य लोगों ने योग शिविर में भाग लिया। योग शिविर की शुरुआत नौ कन्याओं को तिलक लगाकर व दीप प्रज्ज्वलित करवाकर की गई। योगाचार्य नरेंद्र योगी ने बच्चों को योग करवाया व उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी।
ये भी पड़े– चौ. देवीलाल बैडमिंटन (Badminton) एकेडमी रही ओवरऑल विजेता
योग शिविर का प्रोग्राम पूर्ण संगीतमय तरीके से आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों ने बहुत ज्यादा उत्साह दिखाया। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष बलकार सिंह खंडेलवाल ने बताया कि इस योग शिविर का आयोजन मेरी बेटी देवांसी खंडेलवाल के 9वें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में करवाया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हमारा उद्देश्य बेटी का जन्म दिवस इस तरीके से मनाने का उद्देश्य यह संदेश देना है की सभी देशवासियों को अपने बच्चों के जन्मदिन पर कोई ना कोई सामाजिक कार्य करना चाहिए। आधुनिक तरीके से जो जन्म दिवस केक काटकर मनाया जाता है, उससे हजार गुना बेहतर है हम अपने बच्चों के जन्म दिवस पर कुछ सामाजिक कार्य करें, जिससे हमारे बच्चे अपने कर्तव्यों को जानेंगे। भविष्य में भी हम इसी तरह समाज सेवा में अपनी भूमिका निभाते रहेंगे। (Yoga)