योग (Yoga) की राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में गांव कागदाना निवासी मनीष पुत्र रामसिंह घोटड़ द्वारा सिल्वर मेडल जीतने की खुशी में गांव में सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सरपंच एसोसिएशन की प्रदेश उपाध्यक्ष व महिला प्रदेश कांग्रेस महासचिव संतोष बैनीवाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। ग्रामीणों ने संतोष बैनीवाल का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर संतोष बैनीवाल ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें सही दिशा व मार्गदर्शन की।
ये भी पड़े– पौधारोपण कर हरियाली (Greenery) को बढ़ाएं, पर्यावरण का करें संरक्षण
इन बच्चों को अगर बेहतर मंच मिल जाए तो अपनी प्रतिभा का खुलकर प्रदर्शन कर अपने अभिभावकों, गांव व प्रदेश का नाम रोशन कर सकते हंै। बैनीवाल ने कहा कि गांव से राष्ट्रीय स्तर तक जाना भी अपने आप में बड़ी बात है। उन्होंने कहा कि दृढ़ निश्चय व हौंसला बुलंद हो तो बड़ी से बड़ी मंजिल को आसानी से पाया जा सकता है। उन्होंने मनीष को अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत बताया और दूसरे बच्चों को भी इसी प्रकार शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
संतोष बैनीवाल ने मनीष को अपने निजी कोष से नगद पुरस्कार देने के साथ-साथ हर संभव सहयोग को आश्वस्त किया। बता दें कि मनीष के साथ परिवार की पूजा पुत्री सुरेश कुमार घोटड़ ने भी इस प्रतियोगिता में भाग लिया था। इस अवसर पर मांगेराम बैनीवाल सरपंच प्रतिनिधि, राजेंद्र बैनीवाल, दीपेश बैनीवाल, ब्लॉक समिति चेयरमैन सहित गांव के गणमान्य लोग उपस्थित थे। (Yoga)