जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त आर के सिंह के आदेशानुसार लोकसभा चुनाव में मतदान को लेकर जागरूक करने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की भजन मंडली टीमें क्षेत्र में सार्वजनिक स्थानोंं पर आमजन को वोट बनवाने के साथ ही वोट (Vote) डालने के लिए प्रेरित कर रही है। इसी कड़ी में सोमवार को भजन मंडली ने जिला के गांव झुट्ठीखेड़ा में आमजन को वोट बनवाने व मतदान के लिए जागरुक किया।
ये भी पड़े– Para Asian मेडल सिल्वर विजेता प्रमोद कुमार बने सिरसा जिला के ब्रांड एंबेसडर
गांव मटदादू के राजकीय स्कूल में छात्र-छात्राओं को गीतों व भजनों के माध्यम से वोट के अधिकार के बारे में जागरुक किया। उन्होंने स्कूली बच्चों को प्रेरित किया कि वे अपने माता-पिता अपने आस पड़ोस के लोगों को आने वाली 25 मई को अपने घरों से निकाल कर संबंधित पोलिंग बूथ में जाकर मतदान करने के लिए जागरुक करें। भजन मंडली ”आया लोकतंत्र का त्यौहार, सब खुशी मनावै नर-नारÓÓ और ”आप जागो औरों को जगाओ, वोट डालने सारे जाओ,ÓÓ आदि गीतों के द्वारा लोगों को जागरूक करने के कार्य में जुटी हुई हैं।
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने वोट का अवश्य सदुपयोग करें। एक मजबूत लोकतंत्र की नींव मताधिकार से ही होती हैं। भारतीय लोकतंत्र में हर 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र नागरिक को वोट का अधिकार दिया गया है। वोट के अधिकार से ही मतदाता अपनी पसंद के प्रत्याशी का चयन कर सकता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने वोट (Vote) का भुगतान बहृुत सोच-समझ कर करना चाहिए। किसी भय, जाति, संप्रदाय, वर्ग, लोभ व लालच के बगैर अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि शत प्रतिशत मतदान का संदेश अपने आसपास रहने वाले परिवारों को भी दें।