Electricity Bills – सिरसा। (सतीश बंसल) आम आदमी पार्टी के जिला सचिव श्यामलाल मेहता के नेतृत्व में पार्टी की ओर से आरंभ किया गया बिजली आंदोलन जिले के विभिन्न गांवों में जोर पकड़ता जा रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को आप के जिला सचिव श्यामलाल मेहता ने गांव नहराणा, साहुवाला, फूलकां व बाजेकां सहित अन्य गांवों में अपने सहयोगियों के साथ ग्रामीणों से संपर्क साधकर उन्हें आप द्वारा हरियाणाभर में चलाए जा रहे बिजली आंदोलन की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। श्यामलाल मेहता ने कहा कि हरियाणा में गठबंधन सरकार की ओर से आम नागरिकों को महंगी बिजली उपलब्ध करवाकर उनकी जेबें ढीली की जा रही हैं।
ये भी पड़े – Contract Electrical Employees Union ने सरकार को दिया 30 अगस्त का अल्टीमेटम
मेहता ने कहा कि आज पूरे देश में दिल्ली व पंजाब की आम आदमी की सरकार लोगों को निशुल्क बिजली (Electricity Bills), शिक्षा, स्वास्थ्य, बेहतर सडक़ों का जाल, रोजगार व महिलाओं को परिवहन की निशुल्क सेवाएं देकर उनका जीवन आसान बना रही हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भी प्रदेश की जनता के आशीर्वाद से आप हरियाणा में सरकार बनाएगी और गठबंधन सरकार की ओर से लगाए गए कितने ही टैक्सों की मार से प्रदेशवासियों को राहत दिलाएगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
निशुल्क बिजली (Electricity Bills) की उपलब्धता से जहां आमजन को राहत मिलेगी, वहीं नए उद्योग धंधे भी हरियाणा में विकसित होंगे। उन्होंने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आमजन को आप के बिजली आंदोलन से जुडक़र पार्टी को मजबूत बनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर उनके साथ रोहताश तेतरवाल, कृष्ण गर्ग, जतिन वर्मा, भाल सिंह, भूप सिंह सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी व ग्रामीण मौजूद थे।