महाराष्ट्र के मुंबई से यूपी के बांदा लौटे युवक ने Instagram पर लाइव (Instagram live) आकर फांसी लगाकर ली अपनी जान. युवक जब इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाने के लिए फंदा तैयार कर रहा था. तब इंस्टाग्राम पर जुड़े उसके दोस्त लाइव देख रहे थे. वह आपस में बात कर रहे थे कि कोई इसका पता बताओ, ये फांसी लगा रहा है. साथ ही वह लोग कमेंट करते हुए युवक को सुसाइड करने से रोकने की कोशिश कर रहे थे|
मगर, युवक ने लाइव आकर फोन दूर रखा दिया था. न तो वह किसी का फोन रिसीव कर रहा था और न ही किसी की सुन रहा था. जिस रेस्टोरेंट में वह काम करता था वहीं पर एक कमरे के रोशनदान से लटककर युवक ने मौत को गले लगा लिया. दरअसल, मामला अतर्रा थाना के नगर के एक होटल का है. (Instagram live) गुरुवार सुबह करीब 10 बजे बांदा के पियार गांव थाना क्षेत्र के फतेहगंज का रहने वाला 22 साल का युवक राहुल मुंबई से बांदा लौटा था. होटल में उसने एक रूम लिया और उसमें चला गया|
ये भी पड़े – Vivo X90 और Vivo X90 Pro अप्रैल के अंत में होंगे लॉन्च! 50MP कैमरा, 120W फास्ट चार्जिंग का मिलेगा सपोर्ट|
स्टाग्राम पर किए दो पोस्ट
सुबह करीब 11-12 बजे की बीच राहुल ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट किए. पहले पोस्ट में उसने लिखा, ”मम्मी पापा मुझे माफ़ करना, मैं बहुत मजबूर हूँ”. राहुल ने एक और पोस्ट की जिसमें लिखा, “भाई मैं मरने जा रहा हूं, आज से सबको राम राम, गुड बाय|”
इन दो पोस्ट को करने के बाद राहुल Instagram पर लाइव आया. जिस कमरे में वह ठहरा हुआ था उसके बाथरूम के गेट के ऊपर रोशनदान था, जिसमें लोहे के सरिए लगे हुए थे. (Instagram live) लाइव आकर राहुल ने लोहे के सरियों में रस्सी फंसा कर फांसी का फंदा बनाया|
फोन नहीं उठाया, किसी का रिप्लाई नहीं दिया
राहुल जब फंदा तैयार कर रहा था उस समय उसे 4-5 लोग लाइव देख रहे थे. घटना की वीडियो उसके दोस्तों ने सेव की थी. वीडियो में वह लोग कहते नजर आ रहे हैं, ” देखो ये लाइव आकर सुसाइड कर रहा है, कोई इसका पता बताओ. वहीं कई लोग उसे फांसी का फंदा लगाते देख फोन कॉल करते हैं, (Instagram live) लेकिन राहुल किसी का कॉल रिसीव नहीं करता था. कई लोग कमेंट करके उसे सुसाइड नहीं करने का बोलते हैं|”
दोस्तों ने परिवार को दी जानकारी
राहुल ने फांसी का फंदा बनाकर लाइव ही सुसाइड कर लिया. उसके दोस्तों ने देखा तो राहुल के परिवार को घटना के बारे में बताया. बेटे को फांसी के फंदे पर लटका देखा उनके होश उड़ गए. सभी भागे-भागे पुलिस थाने गए और घटना के बारे में जानकारी दी. (Instagram live) राहुल के पिता ने पुलिस को बताया कि बेटा मुंबई में रहकर पेंंटिंग का काम करता था. उसने सुसाइड कर लिया. मगर, हमें यह नहीं पता है कि वह अभी कहां है, उसने कहां पर सुसाइड किया है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
कई घंटे लटकी रही राहुल की लाश
पियार गांव थाना पुलिस ने जिले भर की पुलिस को घटना की जानकारी दी साथ ही मुंबई में मौजूद राहुल के संपर्क के लोगों से भी उसके बारे में पूछताछ की. इधर, सुबह से शाम होने पर भी राहुल कमरे से बाहर नहीं निकला तो होटल स्टॉफ उसे देखने के लिए गया. उसके कमरे का दरवाजा खोलने की कोशिश की तो वह खुला नहीं|
स्टाफ ने इसकी जानकारी अपने मालिक को दी. मालिक ने पुलिस को बुलाया. मौके पर पहुंची अर्तारा थाना पुलिस ने जब मास्टर की से कमरे का दरवाजा खुलवाया तो अंदर नजारा देख सभी हैरान रह गए. (Instagram live) राहुल फांसी के फंदे पर लटका हुआ था. 8-9 घंटे तक फंद पर लटके होने के कारण उसका शरीर नीला पड़ चुका था|
राहुल के शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया. कमरे से पुलिस ने राहुल का मोबाइल और अन्य सामान बरामद किया है. इधर, पुलिस को पहले ही राहुल के बारे में इनपुट मिला था तो उसकी पहचान के लिए परिवार को बुलाया गया. पिता ने राहुल को देखा और पहचान की|
पुलिस का यह है कहना
मामले पर बांदा ASP लक्ष्मी निवास मिश्र द्वारा बताया गया कि मुंबई में रहकर काम करने वाले युवक ने होटल के कमरे में सुसाइड किया है. (Instagram live) उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है. प्रेम प्रसंग में आत्महत्या किए जाने की बात कही जा रही है, पुलिस मामले की जांच जुटी हैं और मामले की आगे की कार्यवाई जारी हैं|