सिरसा।(सतीश बंसल) यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों की ओर से अपनी डिग्रियां जलाकर प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को बेरोजगारी दिवस (Unemployment Day) के रूप में मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता यूथ कांग्रेस के जिलाप्रधान नवदीप कंबोज ने की। नवदीप कंबोज ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जो हरियाणा रोजगार के मामले में नंबर वन था। हर व्यक्ति के पास अपना रोजगार था और सभी वर्ग खुशहाल थे, लेकिन वर्तमान सरकार में हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन गया है।
सरकार भले ही अपनी वाहवाही के लिए बिना पर्ची बिना खर्ची लाखों युवाओं को रोजगार देने की बात करे, लेकिन हकीकत इससे कोसों दूर है। कंबोज ने कहा कि वर्तमान सरकार में जितनी भी भर्तियों के लिए आवेदन हुए हंै, उनमें अधिकतर भर्तियों के पेपर अधिकारियों व सरकार की लापरवाही के कारण लीक हो गए, जिसके कारण युवा व बेरोजगार अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। इस सरकार ने एक भी उद्योग हरियाणा में नहीं लगाया, जिससे कि युवाओं के रोजगार का रास्ता खुले। (Unemployment Day)
कंबोज ने डिप्टी सीएम के प्रदेश के 75 प्रतिशत युवाओं के आरक्षण के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि डिप्टी सीएम पहले तो ये बताए कि उन्होंने हरियाणा में अपने कार्यकाल के दौरान कितने उद्योग लगाएं हंै। जब उद्योग ही नहीं लगे तो आरक्षण का क्या औचित्य रह जाता है। उन्होंने कहा कि जनता सरकार की चालों को समझ चुकी है और आने वाले समय में उन्हीं की भाषा में जवाब देने को आतुर बैठी है। समय बदल रहा है और 2024 के चुनावों में एक बार फिर कांगे्रस पार्टी सत्त्ता में आएगी। इस मौके पर उनके साथ मोहित शर्मा, अशोक चिंडालिया, आजाद कुमार, हरविंद्र सिंह, गुरशरण सिंह घुम्मण, रामनिवास चौहान उपस्थित थे।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?