सरसों की खऱीद आढ़तियों के माध्यम से ना करवाने सहित अन्य मांगों को लेकर अनाज मंडी में आढ़ती एसोसिएशन द्वारा जारी धरने में युवा कांग्रेस (Youth Congress) प्रदेश महासचिव मोहित शर्मा पहुंचे। उन्होंने आढ़तियों के आंदोलन को कांग्रेस पार्टी की ओर से समर्थन दिया। इस दौरान अपने संबोधन में मोहित ने कहा कि सरकार द्वारा सरसों की खऱीद आढ़तियों के माध्यम से ना करके किसान और आढ़ती वर्ग दोनों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सालों साल से किसान की फसल मंडियों के आढ़तियों के माध्यम से बिकती आ रही है और आढ़तियों को हर फसल खरीद पर 2.5 प्रतिशत पूरी दामी में मिलती थी, लेकिन दुख की बात है कि भाजपा सरकार बड़े घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए मंडियां बंद करने पर तुली हुई है।
ये भी पड़े– Beta Bachao अभियान के संस्थापक तरूण भाटी को किया सम्मानित
मोहित शर्मा ने कहा कि आज मंडियों में हजारों आढ़ती, लाखों पल्लेदार, ट्रांसपोर्टर, मुनीम आदि मंडी के व्यापार से सीधे जुड़े हुए हैं। अगर सरकारी मंडियां बंद हो गई तो लाखों लोगों के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गेहूं पर 9.99 रुपए आढ़त कम देने व सरसों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से न करने पर व्यापारियों में गहरा रोष है। सरकार द्वारा सरसों, नरमा, मूंग, बाजरा आदि फसलों की खरीद आढ़तियों की बजाए सीधे करना सरासर गलत है।
मोहित ने कहा कि अगर सरकार अनाज की खरीद आढ़तियों के माध्यम से नहीं करेगी तो आढ़ती सडक़ पर आ जाएंगे। इसलिए सरकार को अपनी जिद छोडकऱ पहले की तरह फसलों की खरीद मंडी के आढ़तियों के माध्यम से करके पूरी आढ़त देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि संघर्ष की इस घड़ी में कांग्रेस पार्टी आढ़तियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। (Youth Congress)