सिरसा।(सतीश बंसल) शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस के मौके पर यूथ कांगे्रस (Youth Congress) की ओर से 28 सितंबर की सुबह बाइक रैली निकाली जाएगी। बाइक रैली में यूथ कांगे्रस के प्रदेशाध्यक्ष दिव्यांशु बुद्धिराजा भी शिरकत करेंगे। यह जानकारी यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नवदीप सिह कंबोज ने कांग्रेस भवन में आयोजित मीटिंग में यूथ कार्यकर्ताओं को दी। नवदीप कंबोज ने बताया कि यह बाइक रैली कांग्रेस भवन से शुरू होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए शहीद भगत सिंह चौक पर आकर संपन्न होगी। बाइक रैली को लेकर कार्यकर्ताओं की ड्यूटियां लगा दी गई है।
ये भी पड़े-Deputy Commissioner ने किया कालांवाली अनाज मंडी का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश
उन्होंने बताया कि बाइक रैली का उद्देश्य जहां शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि देना है, वहीं यूथ को भी नशे के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने शहीद भगत सिंह सरीखे युवाओं ने जहां बहुत कम उम्र में देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी, ऐसे वीरों को श्रद्धांजलि देना हमारा परम कर्तव्य है। कंबोज ने कहा कि यूथ कांग्रेस द्वारा युवाओं को अपने लक्ष्य से भटकने से बचाने के लिए लगातार इस प्रकार के प्रयास किए जा रहे हंै, जिसके सार्थक परिणाम भी आ रहे हैं। (Youth Congress)
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे इस बाइक रैली में बढ़ चढक़र भाग लेकर शहीद भगत को श्रद्धांजलि भेंट करें। मीटिंग में मोहित शर्मा, आजाद कुमार, जर्मन सिंह, छतरपाल बोयल, हरविंद्र सिंह, एडवोकेट शिवराज सिंह, सुरेंद्र सूर्या कोटली, गुरशरण सिंह, कमल कांटीवाल, कपिल सरावगी, अमन खोसा, हर्ष मित्त्तल, मनीष ढिल्लों, धर्मपाल किंगरा, सुनील कड़वासरा, सुगंध कसवां, गुरवीर सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।