हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा से सटे खोदरी माजरी क्षेत्र में टोंस नदी (Tons River) में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त हिमांशु पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी गावं ग्वासा डा० नागथात त० व थाना कालसी उत्तराखण्ड के रूप में हुई है।
पुलिस ने युवक का शव बरामद कर परिजनों के बयान कलमबद्ध कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सिंगपुरा मे सूचना मिली कि टोंस नदी खोदरी माजरी में एक युवक नदी में डूब गया है। जिस सुचना पर ASI भरत सिंह प्रभारी चौकी सिंघपुरा मौके को रवाना हुए। दौरा तस्दीक मौका खोदरी माजरी में सूखी जगह मे एक लाश मिली।
मौके पर काफी लोग एकत्रित थे । (Tons River) पुछताछ पर एक व्यक्ति जिसने अपना नाम राजेन्द्र सिंह S/O स्व0 उदय सिंह निवासी गांव क्वासा त0 व थाना कालसी उत्तराखण्ड बतलाया तथा मृतक हिमांशु को अपना बेटा बतलाया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
वहां पर मौजूद अन्य युवक प्रशान्त ठाकुर पुत्र नैत्र सिंह निवासी गांव व डा- खोदरी माजरी त० पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने बताया कि समय करीब 4:20 बजे शाम जब यह घर पर था तो एक लडका स्कूटी पर आया और कहने लगा कि नीचे पानी मे एक लड़का डूब गया है।उसके साथ कुछ लडके थे जो शायद डर के मारे भाग गए है। जिस पर यह करण के साथ टोंस नदी मे गया। उसके बाद प्रशान्त ठाकुर व करण सिंह ने नदी में पत्थर / कोंथर के निचे से एक बाडी निकाली।
लाश का निरिक्षण मृतक के पिता राजेन्द्र सिंह व रजनीश चौहान व अन्य के सामने किया गया। मृतक युवक के शरीर पर किसी भी प्रकार की खरोंचे, दबाव निशान आदि मौजूद नही पाए । (Tons River) मृतक के परिजनों ने मौत पर कोई शक नही जाहिर किया है। अभी तक की तप्तीश से मृतक हिमांशु की मृत्यु पानी मे डूबने के कारण हुई है ! जिस सन्दर्भ मे धारा 174 CrPC के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। डीएसपी रमाकान्त ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।