राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर एक की यूथ रेड क्रॉस इकाई (Youth Red Cross ) ने शेलबी हॉस्पिटल की सहायता से जीवन रक्षण (सी पी आर) प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया। प्रचार्या बबिता वर्मा के निर्देशन में आयोजित सी पी आर प्रशिक्षण कार्यक्रम में पचास से अधिक स्वयं सेवकों एवम विद्यार्थियो ने शिरकत की। शेलबी हॉस्पिटल से आए हुए श्री रिजवान और पंकज उपाध्याय ने सीपीआर ट्रेनिंग के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
ये भी पड़े-सर्वाधिक पुस्तकों का पठन करने वाले क्रांतिवीर थे Bhagat Singh: डा. हरविंदर सिंह
कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश पाठक ने ट्रेनिंग के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हम आवश्यकता पड़ने पर सीपीआर द्वारा किसी के जीवन की रक्षा कर सकते हैं । रेड क्रॉस स्वयं सेवकों को डमी द्वारा सीपीआर ट्रेनिंग की रिहर्सल कराई गई। ट्रैनिंग प्रोग्राम में मौजद विद्यार्थियो ने अपनी जिज्ञासाओ को भी सामने रखा। उनकी सभी शंकाओं एवम प्रश्नों का समाधान ट्रैनिंग अधिकारी द्वारा किया गया। प्रचार्या बबिता वर्मा ने बताया कि यूथ रेड क्रॉस इकाई (Youth Red Cross ) द्वारा सीपीआर ट्रेनिंग प्रोग्राम आगामी दिनों में सभी शिक्षकों के लिए भी आयोजित किया जायेगा। उन्होंने यूथ रेड क्रॉस इकाई द्वारा लोक हित में किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा की।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को आयोजित करने में कंप्यूटर साइंस विभाग से श्री अनुराग ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर डॉ दिविजा, तथा विद्यार्थियो में शुभम मलिक, आदित्य, विकास, नितेश यादव, दुर्गेश प्रजापति, सौरव, उमेश, हर्षित सिंह, बिट्टू, गोकुल, अंकित, रोहन, कृष्ण, अजय, चेतन शर्मा, कुणाल बक्शी, साबिर जाट, यमराज, शिवम पटेल, अनमोल शर्मा, निकिता, रानी, तनवीर कौर, तमन्ना नेगी, तेजस बक्शी, मोनू शागू, स्वेता मौर्य, देवांश बक्शी आदि मौजूद रहे।