पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि युवा (Youth) राष्ट्र की धरोहर है, इसलिए नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलकूद में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर अपने मां-बाप के सपनों को साकार करें तथा अपने इलाके का नाम रोशन करें। उक्त विचार पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने ऐलनाबाद थाना के गांव मिर्जापुर थेहड में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने के उपरांत खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए ।
ये भी पड़े– केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव से मिले भाजपा (BJP) नेता भूपेश मेहता
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए वालीबाल, क्रिकेट बास्केटबॉल तथा कबड्डी की टीमों का गठन किया है और गठित टीमो के पुलिस जवान गांव- गांव जाकर युवाओं के साथ खेल गतिविधियों में शामिल होकर उन्हें नशा मुक्ति का संदेश दे रहे हैं, जिसके काफी सार्थक प्रणाम सामने आ रहे हैं।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने गांव के स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन पर उपस्थित खिलाड़ियों तथा ग्रामीणों को नशे से दूर रहने की शपथ भी दिलाई। पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित युवाओं (Youth) तथा ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी गलत संगत का शिकार होकर कोई युवा नशे के दलदल में फंस गया है, तो इसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें, ताकि स्थानीय प्रशासन से उसका इलाज करवा कर उसे फिर से समाज की मुख्य धारा में शामिल किया जा सके।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर चुनौती है ,और इस चुनौती से निपटने के लिए सभी लोगों को आगे जाकर अहम जिम्मेदारी निभानी होगी, ताकि समाज को पूरी तरह से नशा एवं अपराध मुक्त किया जा सके। पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति अपनी गली, मोहल्ले तथा गांव की पूरी जिम्मेदारी लेगा तो निश्चित रूप से समाज नशा मुक्त होगा।
उन्होंने कहा कि जिला पुलिस अपने स्तर पर जहां नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए हुए हैं, वहीं आम जनता तथा युवाओं (Youth) को जागरूक करने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियान की संपूर्ण सफलता के लिए जन सहयोग अति आवश्यक है, इसलिए ग्राम पंचायतें, यूथ क्लब तथा सामाजिक संस्थाएं इस दिशा में अपनी अग्रणी भूमिका निभाए। इस अवसर पर डीएसपी ऐलनाबाद संजीव बल्हारा, ऐलनाबाद थाना प्रभारी संदीप कुमार तथा आसपास के गांवो से आए हुए अनेक ग्रामीण तथा युवा मौजूद रहे।