यूथ (Youth) वीरांगना द्वारा इंटरनेशनल प्लास्टिक निषेध दिवस पर प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए जागरूक किया गया। नीलम, सुजाता, रेखा, सुरभि, प्रीति, भारती व सरोज ने एमसी मार्केट के पास सब्जी मंडी में पहुंचकर दुकानदारो व लोगों को जागरूक किया।
ये भी पड़े– Lions Club सिरसा अमर द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह एवं फेयरवेल पार्टी आयोजित
संस्था की उक्त पदाधिकारियों ने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग से परहेज करनी चाहिए क्योंकि ये सबसे ज्यादा घातक है। प्लास्टिक के प्रयोग से मनुष्य का स्वास्थ्य बिगड़ता है साथ ही पर्यावरण की काफी क्षति होती है। इसलिए कपड़ो की थैली का प्रयोग करें। यूथ (Youth) वीरांगना संस्था ने कपड़ो के छोटे छोटे बैग वितरित किए।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?