सिरसा। (सतीश बंसल) आगामी लोकसभा-विधानसभा-2024 के चुनावों को लेकर (Politics) अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अग्रवाल वैश्य समाज स्टूडेंट ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश महासचिव आकाश चाचाण व युवा विंग के विधानसभा अध्यक्ष सन्नी बांसल ने की, जबकि नवीन केडिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
ये भी पड़े – इलैक्ट्रोहोम्योपैथी डॉक्टर्स एसोसिएशन से जुड़े चिकित्सकों ने बैठक में अनुभव किए सांझा|
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और यूथ देश व किसी भी समाज की रीढ़ है। उन्होंने कहा कि आगामी चुनावों में समाज के यूथ वर्ग की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए युवाओं को जागरूक किया जा रहा है। (Politics) उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं की एक ऐसी फौज तैयार की जाएगी, जो समाज को राजनीति के क्षेत्र में अलग पहचान दिलाने का काम करेगी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस मौके पर नवीन केडिया ने कहा कि चुनावों से पूर्व समाज के अधिक से अधिक युवाओं की टीमें तैयार की जाएंगी। केडिया ने बताया कि आज का युवा शिक्षित होने के साथ-साथ प्रखर बुद्धि युक्त है, (Politics) जोकि किसी भी परिस्थिति से निपटने में सक्षम है। बैठक में महिला प्रदेशाध्यक्ष सुशीला सर्राफ, युवा व छात्र विंग हरियाणा केप्रभारी विकास गर्ग, युवा प्रदेशाध्यक्ष नवदीप बांसल, छात्र प्रदेशाध्यक्ष दीपांशु बांसल, हिमांशु गोयल, हर्ष मदोरिया, साहिल बांसल, हर्ष मित्तल, उमेश गर्ग सहित अन्य लोग मौजूद थे।