गाजियाबाद। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान को कथित तौर पर गलत तरीके से पेश करने के आरोप में एक टीवी चैनल के एंकर रोहित रंजन को नोएडा सेक्टर-20 थाना पुलिस ने मंगलवार सुबह इंदिरापुरम की निहो स्काटिश सोसायटी से गिरफ्तार किया है।
बता दें कि इसी मामले में दर्ज एक अन्य मुकदमे में उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची छत्तीसगढ़ के रायपुर की सिविल लाइन थाना पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। छत्तीसगढ़ की पुलिस के आने की सूचना रोहित रंजन ने स्वयं ट्वीट करके दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि छत्तीसगढ़ पुलिस बिना गाजियाबाद पुलिस को सूचना दिए उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची है।
गाजियाबाद पुलिस ने उस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा था कि छत्तीसगढ़ पुलिस ने सूचना दी है। उनके साथ स्थानीय पुलिस भी है। बाद में गाजियाबाद पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि रोहित रंजन को नोएडा सेक्टर-20 की पुलिस गिरफ्तार करके ले गई है।
घटनाक्रम-
- उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में टीवी एंकर रोहित रंजन के घर मंगलवार सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस पहुंची।
- राहुल गांधी के बयान को तोड़ने-मरोड़ने पर रोहित पर छत्तीसगढ़-राजस्थान में कई केस हुए हैं।
- एंकर रोहित रंजन ने कहा- लोकल पुलिस को जानकारी दिए बिना छत्तीसगढ़ पुलिस मुझे अरेस्ट करने आई।
- छत्तीसगढ़ पुलिस ने कहा- सूचित करने का ऐसा कोई नियम नहीं।
- रायपुर पुलिस ने रोहित को दिखाया कोर्ट का गिरफ्तारी वारंट।
- रोहितरंजन के ट्वीट पर उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस उनके फ्लैट पर पहुंची। रायपुर पुलिस ने यूपी पुलिस को गिरफ्तारी वारंट दिखाया। इसके बाद दोनों राज्यों की पुलिस में तीखी बहस हुई।