लोकसभा आम चुनाव को लेकर सामान्य पर्यवेक्षक देव कृष्णा तिवारी व जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह ने सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में संयुक्त रूप से जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर अधिकारियों की बैठक ली और स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न करवाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सामान्य पर्यवेक्षक देव कृष्णा तिवारी ने कहा कि 24 व 25 मई को सभी जोनल मजिस्ट्रेट (Zonal Magistrate) व सेक्टर अधिकारी पूरी तरह से अलर्ट होकर कार्य करेंगे। चुनाव प्रक्रिया से जुड़े जितने भी कार्य है, उन्हें चुनाव आयोग की हिदायत अनुसार संपन्न करें।
ये भी पड़े– डा. ज्ञानप्रकाश पीयूष लघुकविता समृद्धि सम्मान (Samriddhi Samman) -2024 से अलंकृत
अधिकारी हैंड बुक का अच्छी तरह से अध्ययन करें ताकि किसी भी प्रकार की आशंका न रहे। उन्होंने कहा कि आप अपनी जिम्मेवारियों को अच्छी प्रकार से समझ लें ताकि मतदान के दिन असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि 25 मई को मतदान प्रक्रिया पूरी तरह से सम्पन्न होने के बाद स्थानीय सीडीएलयू सिरसा के अपने संबंधित स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनें जमा करवाएं और अपने संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी से अनुमति लेकर ही जाएं। इसके अलावा अपने मोबाइल फोन ऑन रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर संपर्क किया जा सके। उन्होने कहा मतदान से पूर्व सभी मतदान केन्द्रो मे ईवीएम मे मॉक पोल किया जाना आवश्यक है।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिला निर्वाचन अधिकारी आर के सिंह ने कहा कि शांतिपूर्वक ढंग से चुनाव संपन्न करवाने के लिए सेक्टर ऑफिसर प्रशासन की आंख व कान बनकर कार्य करें। चुनाव को संपन्न करवाने में सेक्टर ऑफिसर महत्वपूर्ण कड़ी होते हैं। चुनावी प्रक्रिया में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई हिदायतों की पालना शत-प्रतिशत होनी चाहिए। कहीं भी कानून एवं शांति व्यवस्था की उल्लंघना होने की आशंका हो तो स्थिति को शातिपूर्ण ढंग से संभालें और लोगों को समझा कर मतदान प्रक्रिया सम्पन्न करवाएं। (Zonal Magistrate)
उन्होंने कहा कि सभी सेक्टर अधिकारी निर्वाचन प्रक्रिया में अपना बेस्ट परफॉर्मेंस दें और इस कार्य में किसी प्रकार की देरी एवं कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करें कि मतदान केंद्रों की 200 मीटर परिधि में गाड़ी खड़ी नहीं की जा सकती तथा 100 मीटर की परिधि में कोई टैंट आदि नहीं लगाया जा सकता है।
इसके अलावा सभी महत्वपूर्ण मोबाइल नंबर अपने फोन में सेव रखें। इस अवसर पर ईवीएम मास्टर ट्रेनर पुनीत चावला ने जोनल मजिस्ट्रेट (Zonal Magistrate) व सेक्टर ऑफिसर को चुनावी प्रक्रिया के साथ-साथ ईवीएम व वीवीपैट का प्रशिक्षण भी दिया गया। इस अवसर पर एसीयूटी विशाल, सीईओ जिला परिषद सुभाष चंद्र, एआरओ रानियां एवं डीआरओ सुरेश कुमार, नगराधीश पारस, डीआईओ सिकंदर मौजूद रहे