दिल्ली के डा. करणी सिंह शूटिंग रेंज में 14 अपै्रल से 21 अप्रैल तक हुई हरियाणा प्री स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में ईगल आई (Eagle Eye) शूटिंग रेंज के होनहार शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्टेट के लिए क्वालीफाई किया है। कोच गुरविंद्र सिंह ने इस शानदार उपलब्धि के लिए सभी होनहार शूटरों को बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में ईगल आई शूटिंग रेंज से मनप्रीत, अनमोल, मेक्सिम, जतिन, लक्ष्य, जितमन्यू, शाहबाज, रितेश, प्रिंस, पंकज ने प्रतिभागिता की थी और अपने सटीक निशाने से स्टेट के लिए क्वालीफाई कर जिले व ईगल आई शूटिंग रेंज का नाम रोशन किया।
ये भी पड़े– अपने मताधिकार से प्रधानमंत्री (Prime Minister) के हाथ करें मजबूत: एडवोकेट किरण नैन
संचालक जगमिंद्र सिंह ने बताया कि स्टेट के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी युवा काफी समय से यहां प्रशिक्षण ले रहे हंै। सभी युवा प्रतिभाशाली हंै। ये सभी युवा अपनी प्रतिभा के दम पर काफी आगे जाएंगे और अपने अभिभावकों के साथ-साथ अकादमी व देश का नाम भी रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई युवा अनेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके हंै। (Eagle Eye)