आप सभी जानते है कि आज के समय मे नींबू ( lemon) के दामों ने आसामन छू रखा है. भारत में आज के समय मे नींबू की तुलना सोने से की जा रही है. ऐसे में उतर प्रदेश में नींबू से जुड़ा रक ऐसा मामला सामने आया. जिस ने पूरी दुनिया मे बवाल मचा दिया है दरसअल यहाँ मामला उत्तर प्रदेश की एक सब्ज़ी मंडी का जहाँ से चोर 12 बोरी नींबू चुरा ले गए जिन नींबू की कीमत 70 हज़ार रुपए बताई जा रही है।
Read this –OMG! Mia Kahlifa ने रूसी राजदूत की खून की तरह लाल रंग में डूबे होने की क्लिप शेयर की मच गया बवाल !
70 हज़ार की 12 बोरी…
उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद के मोदीनगर में
हापुड़ रोड स्थित सब्जी मंडी में मंडी के एक दुकानदार के चोर 12 बोरी नींबू ( lemon) चुरा ले गए. दुकानदार मालिक की पहचान राशिद के नाम से हुई है . राशिद ने बताया कि चोर उस की दुकान से 12 बोरी नींबू चुरा ले गए जिस की कीमत लगभग 70 हज़ार के आस- पास है. यह पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।
Read this – Do you want to become a film artist? Want to join Film Industry ?
चोरों ने बाकी सब्ज़ियों को हाथ तक नहीं लगाया…
मोदी नगर में नींबू चोरी की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई . जिस में दिख रहा है कि चोर गाड़ी में भर कर 12 बोरी नींबू ले गए जबकि चोरों ने बाकी किसी सब्ज़ी को हाथ तक नहीं लगाया. इस घटना में हैरत की बात यह है कि गार्ड की मौजूदगी में चोर 12 बोरी नींबू चुरा ले गए ओर गार्ड को कानों कान ख़बर नहीं हुई ।