सामाजिक व आध्यात्मिक संस्था श्री श्याम बगीची धाम व श्री श्याम सेवा ट्रस्ट के मार्गदर्शन में शुक्रवार को आईक्यू सुपर स्पेशियलिटी आई अस्पताल की ओर से नेत्र जांच शिविर आयोजित किया गया। इस सिलसिले में श्री श्याम बगीची के मुख्य सेवक पवन गर्ग ने बताया कि बगीची परिसर में सुबह 10.30 से आरंभ हुए यह शिविर दोपहर 2.30 बजे चला जिसमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम सिंह ने करीब 120 नेत्र रोगियों की जांच की। (Medicines)
ये भी पड़े– Union की वार्ता कमेटी ने की प्रबंधक निदेशक से विस्तारित एजेंडा मीटिंग
इस दौरान डॉ. विक्रम सिंह ने नेत्र रोगियों से कहा कि यूं तो मानवीय शरीर में प्रत्येक अंग की अपनी भूमिका है मगर नेत्र सर्वाधिक संवेदनशील अंग हैं जिनके बगैर मानव जीवन में अंधेरा हो जाता है, इसलिए इनकी देखभाल विशिष्ट तौर पर की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि नेत्रों की सजलता के लिए हरी सब्जियों व फलों का आहार उत्तम है और समय समय पर नेत्र विशेषज्ञों से जांच अवश्य करवानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने पात्र रोगियों को निशुल्क दवाएं दी व उचित परामर्श भी दिया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
डॉ. विक्रम के अलावा डॉ. हरीश बेनीवाल व उनके सहयोगी कुलजीत कसवां ने भी नेत्र रोग जांच में अपना भरपूर सहयोग दिया। शिविर के दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विक्रम ने घोषणा की कि जो नेत्र रोगी श्री श्याम बगीची की ओर से उनके पास उपचार के लिए आएगा, वे निशुल्क ही उनका उपचार करेंगे जिसका पूरे श्याम परिवार ने स्वागत किया। वहीं मुख्य सेवक पवन गर्ग ने अपनी पूरी टीम के साथ चिकित्सकों का शिविर में अपना योगदान देने के लिए आभार प्रकट किया। शिविर के दौरान अशोक खट्टर, महेंद्र गोयल, मनोज कोचर, जोगेंद्र मोंगा, संजय मेहता, राजेश मित्तल, अनिल मेहता आदि गणमान्यजन भी मौजूद थे। (Medicines)