नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में रविवार सुबह को कार व मोटर साइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई। इसमें दो लोगों की जान चली गई है। जबकि कई लोगों के घायल हो हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसा दिल्ली के शकरपुर इलाके में हुआ था। डॉक्टरों ने भारती व ज्योति को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। फिलहाल, पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज के जरिए भी पुलिस मामले की जांच की जा रही है।
वहीं, एक अन्य मामले में जीटीबी एन्क्लेव इलाके में चोरी के शक में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने एक साथी पर चाकू से हमला कर दिया। वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपितों ने मिलने का बहाना बनाकर पहले पीडि़त को अपने फ्लैट पर बुलाया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पीडि़त के विरोध करने पर छात्र के पेट और हाथ पर चाकू से वार कर दिया। पीडि़त किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहां से भागा और वारदात की सूचना दी। पुलिस ने देवांश को जख्मी हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया। पीडि़त छात्र देवांश की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। देवांश अपने परिवार के साथ बाबरपुर में किराये पर रहते हैं। वह कालेज में पढ़ाई कर रहे हैं। उनके दोस्त पीयूष पांडेय, नरेंद्र प्रताप व अमित जीटीबी एन्क्लेव स्थित जनता फ्लैट में रहते हैं।
पीडि़त बुधवार को अपने तीनों दोस्तों से मिलने के लिए उनके फ्लैट पर गए थे, कुछ देर के बाद अपने घर लौट गए। अगले दिन उनके पास पीयूष पांडेय का फोन आया और उसने बहाने से उन्हें फ्लैट पर मिलने के लिए बुलाया। थोड़ी देर के बाद वह उसके फ्लैट पर पहुंच गए, छात्र का आरोप है कि उनके पहुंचते ही तीनों दोस्तों ने उनके साथ गाली गलौज शुरू कर दी। उस पर फ्लैट में मोबाइल व घड़ी चोरी का आरोप लगाते हुए उसे पीटना शुरू कर दिया।
पीडि़त ने चोरी की बात से इन्कार किया तो पीयूष ने चाकू से उनके पेट व हाथ पर हमला कर दिया। पीडि़त किसी तरह से वहां से अपनी जान बचाकर बाहर भागा और मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
Pretty! This has been a really wonderful post. Thank you for providing these details.