पंचकूला, 12 जनवरी– कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, पंचकूला द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान अनुसूचित जाति के किसानों के लिए अनुदान पर 20 ट्रैक्टर प्रदान करने का संशोधित लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में जानकारी देते हुये उपायुक्त महावीर कौशिक ने बताया कि इस स्कीम के तहत किसानो द्वारा 10 जनवरी 2023 तक सरल पोर्टल के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। उन्होंने कहा कि 15 जनवरी 2023 तक आवेदनो की जांच के उपरांत सत्यापित आवेदक किसान 16 से 20 जनवरी तक विभागीय पोर्टल www.agriharyana.gov.in पर 10000 रुपये की ड्राॅ रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाना सुनिश्चित करें। (Subsidy)
ये भी पड़े – Today’s Horoscope 13th January 2023 | आज का राशि फल दिनांक 13 जनवरी 2023
उन्होंने बताया कि जिन सत्यापित आवेदक किसानों द्वारा समय पर फीस जमा करवाई जाएगी, केवल उन किसानो को ही जिला स्तरीय कार्यकारी समिति द्वारा आयोजित आॅन लाईन ड्राॅ में शामिल किया जाएगा। उन्होनं बताया कि किसान अधिक जानकारी के लिए उप-कृषि निदेशक अथवा सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, कृषि भवन, सैक्टर-21, पंचकुला कार्यालय में संपर्क करें। (Subsidy)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?