पंचकूला/13 मार्च :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि (Violating Traffic Rules) पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचकूला में ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को ट्रैफिक में सुरक्षित रहनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकांबदी तथा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में भी ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालें वाहन चालको पर लगातार जुर्माना किया जा रहा है|
ट्रैफिक पुलिस नें कल दिनांक 12 मार्च को नाकाबंदी तथा सीसीटीवी कैमरो की निगरानी में 202 ट्रैफिक नियमों की अवेहलना करनें वालें चालको के चालान काटे गये है (Violating Traffic Rules) ट्रैफिक पुलिस नें सीसीटीवी की निगरानी में 44 तथा नाकाबंदी चेकिंग के दौरान कुल 157 वाहन चालको के चालान काटे गये है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ट्रैफिक पुलिस नें गल्त दिशा में वाहन चलानें वालें 36 चालक, बिना हेल्मेट 30 चालक, बिना पैटर्न नम्बर प्लेट 22 चालक तथा अन्य नियमों की उल्लंघना करनें वालें अन्य नियमों की उल्लंघना करनें वाले 114 वाहन चालको कुल 202 वाहन चालको पर जुर्माना किया गया । (Violating Traffic Rules) इन्सपेक्टर ट्रैफिक जगपाल सिंह नें आमजन से अपील की है कि वे ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें और ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करें ।