नेहरू पार्क स्थित श्री हनुमंत (Shri Hanumanth) चेरिटेबल हास्पीटल में आंखों की जांच व आपरेशन का 256वां निशुल्क शिविर आयोजित किया गया। मुख्य परियोजना संयोजक सुमन मित्तल व संरक्षक एमपी गर्ग ने संयुक्त रूप से बताया कि जिला अंधता निवारण समिति के सहयोग से आयोजित शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि भाई कन्हैया मानव सेवा ट्रस्ट के मुख्य सेवक पद्मश्री गुरविंदर सिंह ने किया। स गुरविंदर सिंह ने फाउंडेशन द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि फाउंडेशन द्वारा पिछले 26 वर्षों से प्रतिदिन 125 से अधिक जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना, हर माह नेत्र जांच शिविर लगाना अत्यंत सराहनीय है।
ये भी पड़े– Baba Sarsainath सेवा ट्रस्ट ने बच्चों को बांटी स्टेशनरी
उन्होंने फाउंडेशन को शुभकामनाएंं देते हुए कहा कि बहुत कम संस्थाएं ऐसी है जो इतने लम्बे समय से निरंतर सेवा कार्य जारी रखे हुए हैं और उन्हें हनुमंत फाउंडेशन से बहुत प्रेरणा मिलती है। कैम्प में सह संस्थापक समाजसेवी डा. प्रवीण अरोड़ा तथा सचिव डा. महीप बंसल ने अपनी टीम के साथ 256 नेत्र रोगियों की नि:शुल्क जांच की। शिविर के दौरान मोतिया बिंद से पीड़ित 32 जरूरतमंद मरीजों का निशुल्क आपरेशन के लिए चयन किया गया।
विज्ञापन– क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अलावा 67 मरीजों की नि:शुल्क मधुमेह जांच के साथ सभी रोगियों को दवाइयां दी गई। इस अवसर पर भाई कन्हैया ट्रस्ट के ट्रस्टी प्रेम सिंगला, सुरेंद्र शर्मा, बाबू राम मित्तल, सुभाष वर्मा, नरेश धमीजा, बसंत अरोड़ा, भूप सिंह गहलोत, आरके जैन, प्रेम नरुला, डा. राज कुमार गुप्ता, एमपी गर्ग, सुमन मित्तल, सुन्दर लाल मेहता, कार्तिक उपस्थित रहे। अंत में मुख्य अतिथि गुरविंदर सिंह का फाउंडेशन द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। (Shri Hanumanth)