उत्तरप्रदेश के नोएडा से आगरा जा रही एक महिला के साथ कैब ड्राइवर समेत दो अन्य लोगों ने (Yamuna-Expressway) यमुना एक्सप्रेस वे पर गाड़ी रोककर गैंगरेप किया. इसके बाद पीड़िता को ऑटो में बैठाकर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़िता हिम्मत दिखाते हुए अपने घर की बजाय सीधे थाने पहुंच गई और पुलिस को अपने साथ ही हुई घिनौनी वारदात की बात सुनाई. तो पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए| पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं|
गैंगरेप पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि वह नोएडा के सेक्टर 37 में रात 8:30 बजे इको गाड़ी में अपने घर जाने के लिए बैठी थी. गाड़ी में पहले से 6 सवारियां बैठी हुई थीं. इसमें एक सवारी मथुरा, दो आगरा और अन्य सवारियां फिरोजाबाद में उतर गईं| पीड़िता के मुताबिक, टैक्सी चालक ने पूछा कि (Yamuna-Expressway) कहां जाना है? महिला ने कहा बिधूना जाना है. टैक्सी चालक ने कहा कि वो औरैया तक जा रहा है और उसे छोड़ देगा. महिला के मुताबिक, इसके बाद टैक्सी चालक जयपाल ने आगे जाकर यू-टर्न ले लिया और गाड़ी वापस आगरा की तरफ दौड़ाने लगा. रास्ता न पता होने के कारण महिला कुछ समझ नहीं पायी| जिसके बाद आरोपी कैब ड्राइवर ने अपने 2 अन्य साथियो को भी बुला लिया था|
रास्ते में ड्राइवर ने दो साथियों को बुला लिया
पीड़िता का कहना है कि उसे रास्ता मालूम नहीं था इसलिए पता नहीं चला कि गाड़ी किधर जा रही है. महिला के बयान के मुताबिक, जयपाल राष्ट्रीय राजमार्ग से पीड़िता को लेकर कुबेरपुर पर एनएच (Yamuna-Expressway) से गढ़ी रामी सड़क पर पहुंच गया और वहां पर उसने 2 साथियों को बुला लिया. पीड़िता द्वारा बताया गया कि जिसके बाद तीनों ने मिलकर रात 1:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक लगातार बारी-बारी से बलात्कार किया और फिर उसके बाद पीड़िता को ऑटो में बैठाकर फिरोजाबाद रवाना कर दिया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
फिरोजाबाद पहुंचने के बाद पीड़िता सीधे पहुंच गई थाने
जिसके बाद पीड़िता ऑटो में बैठकर फिरोजाबाद पहुंच गई, लेकिन फिरोजाबाद में उसमें हिम्मत आ गई. वो सुबह 7 बजे एत्मादपुर थाने पहुंच गई. थाने में पीड़िता की आपबीती सुनकर पुलिस वाले भी चौंक गए. पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आनन-फानन में CCTV फुटेज खंगालने शुरू कर दिए. (Yamuna-Expressway) एक्सप्रेस वे टोल टैक्स का CCTV खंगालने के बाद यह साफ हो गया कि ECO गाड़ी के जरिए वारदात को अंजाम दिया गया. गाड़ी की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बाकी सभी जानकारियां जुटा लीं|
जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने एत्मादपुर के गांव रसूलपुरा के रहने वाले ड्राइवर जय वीर, हेमंत उर्फ टीटू और फूल सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई इको गाड़ी को भी बरामद कर लिया है| साथ ही पुलिस द्वारा तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज़ कर गिरफ्तार कर लिया गया हैं|