पंचकूला 14 जनवरी 2023। मकर सक्रांति के उपलक्ष्य पर व ठंड के कारण अस्पतालों में आई रक्त की कमी को पूरा करने के लिए विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज शनिवार को गुरुदेव स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से खेड़ा मंदिर के पास गाँव बीड़ घगगर चंडीमंदिर जिला पंचकूला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। गाँव बीड़ घगगर के युवाओ द्वारा तीसरा रक्तदान शिविर लगवाया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई। (Ghaggar Chandimandir)
ये भी पड़े – अगर आपको भी मिल रहे है ये संकेत तो आपका दिल भी हो सकता है ‘Unhealthy’, समय रहते हो जाएं सावधान|
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला की टीम ने डॉक्टर अमित सम्मी की देखरेख में 31 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर सुबह 10:30 बजे शुरू होकर दोपहर 2:30 बजे तक चला। शिविर को सफल बनाने में गाँव बीड़ घगगर से रिंकू, सोनी रायपुर, जोनी, संदीप, गोलू, विनोद, पूर्व पार्षद सुमित, अज्जु, मनोज, लाडी व गुरप्रीत का सहयोग अति सराहनीय रहा। (Ghaggar Chandimandir)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस मौके पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, प्रदूमन बरेजा, शत्रुघन कुमार, विशाल कुँवर ब्लड बैंक के डॉक्टर्स व अन्य गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे।