पंचकूला 9 मई 2023। फोर्गो फार्मसिउटीकल्स प्राइवेट लिमिटेड व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला ने (Panchkula Industrial Area) गुरुदेव श्री स्वामी विश्वास जी के आशीर्वाद से संयुक्त रूप से मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कैम्प आशीष मित्तल ने अपने बेटे स्वर्गीय यश मित्तल के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य पर लगवाया। शिविर प्लॉट नंबर 92 इन्डस्ट्रीअल एरिया फेज 1 पंचकूला में लगाया गया। कैम्प में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी जिला शाखा पंचकूला ने एहम भूमिका निभाई।
ये भी पड़े – Sirsa : नैशनल गोल्ड मैडलिस्ट प्रियंका सिहाग का टीम BKE ने किया स्वागत|
विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन फोर्गो फार्मसिउटीकल्स प्राइवेट लिमिटेड के मैनिजिंग डायरेक्टर आशीष मित्तल ने किया। इस अवसर पर इनके साथ राज कुमार बंसल व धर्मपाल गर्ग भी उपस्थित रहे। ब्लड बैंक जीएमएसएच सेक्टर-16, चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरजीत कौर गिल की देखरेख में 35 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया।
उन्होंने ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। (Panchkula Industrial Area) खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
आशीष मित्तल व राज कुमार बंसल ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, मुलखराज मनोचा, (Panchkula Industrial Area) सत्य भूषण खुराना व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।