नई दिल्ली। बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त समीर शर्मा के मार्गदर्शन में बाहरी जिला की विभिन्न थाना पुलिस ने 94 आरोपितों को अलग-अलग मामले में गिरफ्तार किया है। 25 अप्रैल से 1 मई के बीच में पुलिस ने कुल 42 मामलों में 94 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से आठ चाकू, दो देसी पिस्टल, कारतूस, 961 क्वार्टर अवैध शराब, 1.305 किलो गांजा, 37 ग्राम मादक पदार्थ, 475.4 ग्राम हेरोइन और 97,945 रुपये नकदी बरामद की है।
रानी बाग थाना: रानी बाग थाना पुलिस ने जुआ एक्ट के मामले में दो आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 1450 रुपये नकदी बरामद की गई है।
मंगोलपुरी थाना: मंगोलपुरी थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के एक, शस्त्र अधिनियम के दो , जुआ अधिनियम के आठ और एनडीपीएस अधिनियम के एक मामले में 50 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के पास से 60 क्वार्टर अवैध शराब, चाकू, देसी पिस्टल, कारतूस, 37 ग्राम मादक पदार्थ व 84,185 रुपये नकदी बरामद की गई है।
राज पार्क थाना: राज पार्क थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तीन, शस्त्र अधिनियम के एक, जुआ अधिनियम के दो और एनडीपीएस अधिनियम के एक मामले में नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपित के पास से चाकू, 268 क्वार्टर अवैध शराब, 455 ग्राम गांजा और 3140 रुपये नकदी बरामद की गई है।
सुल्तानपुरी थाना: सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने आबकारी अधिनियम के चार, शस्त्र अधिनियम के दो, एनडीपीएस अधिनियम के एक व जुआ अधिनियम के छह मामलों में 17 आरोपित को गिरफ्तार कर उनके पास से दो चाकू, 85 ग्राम गांजा, 332 क्वार्टर अवैध शराब और 6140 रुपये नकदी बरामद की है।
मुंडका थाना: मुंडका थाना पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के एक और आबकारी अधिनियम के एक मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से चाकू, पिस्टल और 126 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है।
रणहोला थाना: रणहोला थाना पुलिस ने शस्त्र अधिनियम के दो और जुआ अधिनियम के दो मामलों में छह आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो चाकू व 1070 रुपये बरामद किए हैं।