चंडीगढ़ 26 जुलाई 2022। कारगिल (Kargil) विजय दिवस के उपलक्ष्य पर विश्वास फाउंडेशन द्वारा आज मंगलवार को मार्केट सेक्टर 20डी चंडीगढ़ में केसी इलेक्ट्रानिक्स के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर चंडीगढ़ कंप्युटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के सहयोग से लगाया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ व यूटी चंडीगढ़ ने सहयोग किया। कैम्प सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ ओर दोपहर 3 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ कंप्युटर ट्रेडर्स एसोसिएशन के चेयरमैन संजीव वालिया व महासचिव सुललित गुप्ता के करकमलों द्वारा किया गया। ब्लड सेंटर पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर अरुण व डॉक्टर संदीप की देखरेख में रक्त एकत्रित किया। शिविर में 66 रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 12 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया।
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 26th July 2022 | आज का राशि फल दिनांक 26 July 2022
54 रकतदाताओं ने अपनी स्वेचछा से रक्तदान किया। रक्त एकत्रित करने के लिए पीजीआई ब्लड बैंक द्वारा वातानुकूलित मोबाईल वें भेजी गई। शिविर को सफल बनाने में केसी इलेक्ट्रानिक्स से प्रदीप गर्ग ने खूब प्रयास किया।
साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि हर साल 26 जुलाई को उस ऐतिहासिक दिन को चिन्हित करने के लिए कारगिल (Kargil) विजय दिवस मनाया जाता है, जब भारत ने 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तान पर विजय हासिल की थी, कारगिल विजय दिवस भारतीय इतिहास में महत्वपूर्ण दिन है।
पाकिस्तानी सैनिकों ने कारगिल की ऊंची पहाड़ियों पर घुसपैठ करके अपने ठिकाने बना लिए थे। जब भारतीय सेना को इसकी भनक तक नहीं लगी थी। लेकिन जब भारतीय जवानों को पता चला तो उन्होंने पाकिस्तानी सेना के जवानों को खदेड़ दिया और कारगिल की चोटियों पर तिरंगा लहराया। कारगिल विजय दिवस देश भर में उन भारतीय नायकों की याद करने के लिए मनाया जाता है जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण त्याग दिए। इसी लिए आज के दिन शहीद हुए सैनिकों की याद में रक्तदान जरूर करना चाहिए।
ये भी पड़े –मानसून में ये काढ़ा बढ़ाएगा आपकी इम्यूनिटी, जानिए विधि
संजीव वालिया व सुललित गुप्ता ने कहा कि रक्तदान महादान है। किसी जरुरतमन्द व्यक्ति को रक्त देकर उसकी जान बचाई जा सकती है। आमतौर पर लोगों की मानसिकता है कि रक्तदान करने से शरीर में कमजोरी आती है। ये भ्रामक जानकारी है। रक्तदान से कोई कमजोरी नहीं आती और सप्ताहभर में दिए गए खून कि आपूर्ति हो जाती है और नया खून शरीर में संचार हो जाता है।
उन्होंने युवायों से अपील की है कि वो रक्तदान का संकल्प लें और जीवन में जरूर रक्तदान करें।
इस रक्तदान (Kargil) शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट से राकेश कुमारी व चंडीगढ़ से सुशील कुमार एवं विश्वास फाउंडेशन से वरीन्द्र कुमार गांधी, साध्वी प्रीति विश्वास, मधु खन्ना, कृष्ण लाल कोमल व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।