बॉलीवुड सिंगर Shankar Mahadevan जिन्होंने अपने गायकी के दमपर आज अपना बॉलीवुड इंडस्ट्री में इतना बड़ा नाम बना लिया हैं. शंकर महादेवन का जन्म आज ही के दिन चेंबूर, मुंबई में केरल के पलक्कड़ से आ कर बसे एक तमिल परिवार में हुआ था. आज शंकर महादेवन का 56वा जन्मदिन हैं. शंकर महादेवन ने बचपन से ही हिन्दुस्तानी और कर्नाटक संगीत सीखना शुरू कर दिया था. जब यह 5 साल के थे तभी इन्होने वीणा बजाना शुरू कर दिया था. इन्होने न केवल हिंदी गाने गाये बल्कि हिंदी के साथ-साथ तमिल, मराठी, हिंदी, कन्नड़ और अंग्रेजी गाने भी गाये हैं| शंकर का पहला गाना “ब्रेथलेस” था, जिसमे इन्होने एक सांस में गाने गाये थे|
शंकर महादेवन को चार बार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार, जिसमें तीन बार सर्वश्रेष्ठ पुरुष पार्श्वगायक के लिए और एक बार सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक के लिए दिया जा चुका है। सन 2019 में शंकर को भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया। (Shankar Mahadevan) महादेवन ने शंकर महादेवन अकादमी कि स्थापना की, को दुनिया भर के संगीत के बच्चे को ऑनलाइन भारतीय संगीत सिखाया. अपनी गायकी के चलते आज शंकर महादेवन को सारा विश्व बहुत पसंद करता हैं और अपनी गायकी के चलते आज शंकर इस मुकाम पर पहुंच चुके हैं कि आज उन्हें बच्चा-बच्चा तक जनता हैं|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?