चंडीगढ़ 18 अगस्त 2022। विश्वास फाउंडेशन व दुर्गा मेडिकोस द्वारा आज वीरवार को Market सेक्टर 11डी चंडीगढ़ में एससीओ 12 के सामने रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ व यूटी चंडीगढ़ ने सहयोग किया। कैम्प सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ ओर दोपहर 4 बजे तक चला।
विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन दुर्गा मेडिकोस (Market) से डॉक्टर कमल ललित व डॉक्टर निशि कमल के करकमलों द्वारा किया गया। शिविर को सफल बनाने में डॉक्टर कमल ललित का सहयोग अति सराहनीय रहा। ब्लड सेंटर पीजीआई चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर सिमरनजीत कौर की देखरेख में रक्त एकत्रित किया।
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 19th August 2022 | आज का राशि फल दिनांक 19th August 2022
शिविर में 79 रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 15 को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों की वजह से डाक्टरों द्वारा रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। 64 रकतदाताओं ने अपनी स्वेचछा से रक्तदान किया। रक्त एकत्रित करने के लिए पीजीआई ब्लड बैंक द्वारा वातानुकूलित मोबाईल वैन भेजी गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट से राकेश कुमारी व चंडीगढ़ से सुशील कुमार एवं विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, वरीन्द्र कुमार गांधी, साध्वी प्रीति विश्वास, नन्द किशोर मुंजाल, जनक मुंजाल व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।