सहारनपुर। आपरेशन पाताल के तहत पुलिस ने मुठभेड़ के बाद छह शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की तीन कार ,ई-रिक्शा व तमंचा कारतूस बरामद किए हैं। एसएसपी आकाश तोमर के निर्देश पर पुलिस द्वारा चलाए गए आपरेशन पाताल अभियान के अंतर्गत, थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम चेकिंग अभियान चला रही थी सूचना के आधार पर शहरी पुल घसौती रोड़ से छह शातिर वाहन चोरों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए वाहन चोर रोहन पुत्र जगदीश प्रसाद,सुशील पुत्र सौराज, जावेद पुत्र शरीफ,मांगेराम पुत्र बनवारी लाल, मौहल्ला बंजारान व फैसल पुत्र शमीम निवासी मोहल्ला काजी मारुफ थाना रामपुर मनिहारान,मोनु पुत्र राजपाल गांव शेरपुर थाना रामपुर मनिहारान के पास से बिना नम्बर की एक ऑल्टो कार, एक ई-रिक्शा नं यूपी 11 एटी-8477, एक ईको कार नं यूपी 11 सीडी-9478, एक ईको कार नं एचआर 51 एपी-4059 व दो अवैध तमंचे 315 बोर, बरामद किया।
चोरी कर सामान को बदल कर बेचते थे वाहन
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि 30 अप्रैल को खानकाह थाना क्षेत्र देवबन्द से एक ईको कार चोरी की थी। जिसका इंजन गेयर बाक्सा निकलवाकर दूसरी गाड़ी में लगवा दिया था और अब गाड़ी को बेचने के लिये जा रहे थे और जो कार व ई-रिक्शा अलग-अलग स्थानों से चोरी की हैं, सभी लोग मिलकर गाड़ियों के इंजन व चेचिस नम्बर धोखा देने की नियत से एक दूसरी गाड़ी में बदलकर इनके फर्जी कागजात तैयार कर बेच देते हैं।
पुलिस ने बताया बरामद गाड़ी व ई-रिक्शा के बारे में जानकारी की जा रही हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के वाहन चोर है, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस टीम में एसआई कस्बा इंचार्ज विकास चारण, एसआई महेशचन्द, व कास्टेबल कपिल, महबूब अली, पारुल, अजय तोमर, रहे। वाहन चोर गिरोह की गिरफ़्तारी पर एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह, सीओ अरविन्द सिंह पुंडीर ने पुलिस टीम को बधाई दी है।