नई दिल्ली। तेज गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद डेरिल मिशेल और टाम ब्लंडेल के बीच पांचवें विकेट के लिए हुई 180 रन की अटूट साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ लार्ड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट में मजबूत वापसी की। दूसरे दिन इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 141 रन पर सिमट गई। दिन का खेल खत्म होने के समय न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 236 रन बनाकर 227 रन की बढ़त बना ली। उस समय मिशेल 11 चौकों की मदद से 97 और ब्लंडेल 12 चौकों की मदद से 90 रन बनाकर खेल रहे थे।
दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 116 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन बाकी के तीन विकेट उसने 25 रन में गंवा दिए। इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा 43 रन जैक क्राउले ने बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से टिम साउथी ने 55 रन देकर चार विकेट झटके, जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए। हालांकि, कीवी गेंदबाज इंग्लैंड को पहली पारी में नौ रन की मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने से नहीं रोक सके।
पहली पारी में 132 रन पर ढेर होने वाले न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 56 रन तक चार विकेट गवां दिए थे। यहां से मिशेल और ब्लंडेल ने पारी संभाली और इंग्लैंड के गेंदबाजों को सफलता से दूर रखा। इंग्लैंड की ओर से पदार्पण टेस्ट खेल रहे मैथ्यू पोट्स ने दो विकेट झटके, जबकि अनुभवी जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड ने एक-एक विकेट लिया।
लीच की जगह पार्किन्सन :
पहले दिन क्षेत्ररक्षण के दौरान इंग्लैंड के स्पिनर जैक लीच गिर गए थे जिससे उनके सिर में चोट लग गई थी। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया। कन्कशन (बेहोशी जैसी स्थिति) होने की वजह से वह मैच में दोबारा नहीं उतर सके। पहले दिन के खेल के बाद इंग्लैंड ने मैट पार्किन्सन को लीच की जगह टीम में शामिल करने की पुष्टि की।