आगरा। प्यार भरी बाताें के जाल में उलझकर आगरा में एक युवती ने अपने ही घर वालाें को दगा दे दिया। युवती ने स्वजन को खाने में नींद की गोलियां दे दीं। घर में रखे दो लाख रुपये और जेवरात लेकर प्रेमी संग फरार हो गई। स्वजन को सुबह होश आया तो उन्हें बेटी की करतूत का पता चला। युवती के पिता ने मामले में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। इधर चर्चा लव जिहाद को लेकर भी चल रही है।
ये भी पड़े –Today’s Horoscope 26th July 2022 | आज का राशि फल दिनांक 26 July 2022
मामले के अनुसार शाहगंज के आजमपाड़ा थाना क्षेत्र निवासी युवती 17 जुलाई से लापता है। युवती के पिता ने आजमपाड़ा के रहने वाले दानिश के खिलाफ अपनी बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पिता ने पुलिस को बताया कि बेटी ने परिवार के लोगों को रात में खाना खिलाया। जिसके कुछ देर बाद सभी गहरी नींद में सो गए।
ये भी पड़े-Monkeypox को लेकर यूपी, बिहार सहित कई राज्यों में अलर्ट जारी, इन लक्षणों को न करें नजरअंदाज
सुबह काफी देर से आंख खुली तो परिवार के लोगों काे सिर में भारीपन महसूस हो रहा था। बेटी घर से गायब थी। उसे तलाशना शुरू कर दिया, लेकिन पता नहीं चला। अलमारी में रखे रुपये और जेवरात भी गायब थे। छानबीन की तो पता चला कि बेटी को आजमपाड़ा का रहने वाला दानिश ले गया है। मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपित दानिश के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। युवती की बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।