लखनऊ। मोहनलालगंज में एक इमाम ने झाड़-फूंक के बहाने किशोरी से चार माह पहले दुष्कर्म किया। बेटी ने मां से इमाम की करतूतें बताई तो बदनामी के डर से मां चुप्पी साध गईं। इस बीच मुम्बई से घर लौटे पिता से बेटी ने मौलाना की हरकतें बताई। पीड़ित बेटी संग कोतवाली पहुंचे पिता ने आरोपी मौलाना के के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने आरोपित मौलाना के खिलाफ दुराचार और पाक्सो एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
उन्नाव के थाना अजगैन स्थित दरियापुर निवासी इमाम मोहनलालगंज के एक गांव में मस्जिद में नमाज पढ़वाने का काम करता है और उसी गांव में किराए का मकान लेकर झाड़-फूंक भी करता है। चार माह पहले उसी गांव की 15 वर्षीय किशोरी मौलाना के पास झाड़-फूंक के लिए गई थी। इस दौरान मौलाना ने उसे अंदर ले जाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और किसी को इसके बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी। अपने साथ हुई घटना के बारे में जब किशोरी ने मां को बताया तो परेशान मां लोकलाज के डर से कोई शिकायत नहीं की। बेटी को भी ऐसा करने से मना कर दिया।
वहीं, आठ दिन पहले जब किशोरी के पिता मुंबई से वापस घर लौटे तो किशोरी ने उन्हें इमाम की गंदी करतूतों के बारे में बताया। मगंलवार को पीड़ित पिता ने मोहनलालगंज पुलिस से इसकी शिकायत की। पुलिस ने आरोपित मौलाना के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। सूचना के बाद मौलाना फखरे आलम को मोहनलालगंज पुलिस ने कनकहा से दबोच लिया। इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे से बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।