लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद(मदरसा बोर्ड) जल्द ही मदरसों में सुधार व आधुनिक विषय पढ़ाने के लिए मदरसा विनियमावली में बदलाव के लिए संशोधित प्रस्ताव सरकार को भेजेगा। बोर्ड ने इससे पहले मंगलवार को हितधारकों के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए। इन सुझावों पर विचार करने के बाद बोर्ड संशोधित प्रस्ताव तैयार करेगा। मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने बताया कि मंगलवार को हितधारकों के साथ पहली बैठक हुई है, इसी प्रकार विषय विशेषज्ञों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ और भी बैठकें होंगी।
इनसे सुझाव प्राप्त किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मदरसा छात्रों को राष्ट्र की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए मदरसों में दीनियात की पढ़ाई के साथ ही आधुनिक विषय पढ़ाने के लिए शिक्षकों को रखा जाना है। मदरसा बोर्ड योग्य शिक्षकों की भर्ती के लिए टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) की तर्ज पर एमटीईटी (मदरसा शिक्षक पात्रता परीक्षा) कराना चाहता है। इसके लिए उत्तर प्रदेश अशासकीय अरबी और फारसी मदरसा मान्यता एवं प्रशासन सेवा विनियमावली-2016 में जरूरी संशोधन किए जाने हैं।
विनियमावली में संशोधन से पहले हितधारकों की बैठक में आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के राष्ट्रीय महामंत्री वहीदुल्लाह खान सईदी ने कहा कि अरबी, फारसी एवं संस्कृत विषय प्राच्य भाषा हैं जिसके शिक्षक कार्यरत हैं आधुनिक विषयों के लिए शिक्षकों की व्यवस्था की जाए। इटावा के एक मदरसे के प्रधानाचार्य तारिक शम्शी ने कहा कि प्राच्य भाषाओं के संरक्षण के लिए मदरसे की स्थापना की गयी है। वर्तमान समय गुणवत्तापरक शिक्षा की आवश्यकता है। प्रयागराज में स्थित एक मदरसा के प्रबंधक डा. अशफाक अहमद ने कहा कि प्रधानाचार्य की योग्यता में कोई परिवर्तन न किया जाए।
शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हसीब अहमद ने विनियमावली में अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्राविधान करने का प्रस्ताव रखा। इरम एजुकेशनल सोसायटी के निदेशक ख्वाजा फैजी यूनुस ने मदरसों में ड्रेस कोड की व्यवस्था किए जाने की बात कही। मदरसा बोर्ड के रजिस्ट्रार जगमोहन सिंह ने बताया कि सभी सुझाव पर विचार करने के बाद शीघ्र ही परिषद से अनुमोदित प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा।
मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने जताया विरोधः मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने मदरसा विनियमावली में संशोधन के लिए बुलाई गई बैठक का विरोध किया है। इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज अहमद ने कहा कि प्रदेश में 25 हजार मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के किसी भी प्रतिनिधि को बैठक में नहीं बुलाकर सौतेला व्यवहार किया है। वहीं, मदरसा बोर्ड के चेयरमैन ने कहा कि चूंकि मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की सेवा शर्तें केंद्र सरकार की गाइडलाइन से तय होती हैं इसलिए इन्हें इस बैठक में नहीं बुलाया गया। इन शिक्षकों के साथ अलग से बैठक की जाएगी।