मेरठ। मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में नवजात की चोरी का मामला सामने आया है। नवजात को चुराने वाला अज्ञात व्यक्ति सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है। पिता ने मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। घटना के बाद मेडिकल कालेज में अफरातफरी मच गई। मां और परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सोमवार दोपहर हुआ बच्चे का जन्म
लाला लाजपत राय मेडिकल कालेज के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में सोमवार दोपहर करीब एक बजे किठौर निवासी डाली ने सर्जरी से पुत्र को जन्म दिया। प्रसूता डा. शकुन की देखरेख में भर्ती थी। इसी बीच एक अजनबी व्यक्ति ने मदद के बहाने नवजात के पिता नीनू से संपर्क बढ़ाना शुरू किया। मेडिकल कालेज के प्रवक्ता डा. वीडी पांडे के मुताबिक, अजनबी ने परिवार वालों का भरोसा जीत लिया।
टीका लगवाने का बनाया बहाना
इसके बाद वह मंगलवार सुबह नवजात को टीका लगवाने के बहाने अंदर ले गया। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद भी वह नहीं लौटा तो परिवार वालों को आशंका हुई। अजनबी व्यक्ति की खोजबीन की गई लेकिन वह लापता हो चुका था। डा. शकुन ने थाना मेडिकल को जानकारी दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली तो एक व्यक्ति नवजात को गोद में उठाकर बाहर की तरफ निकलता दिखा। नीनू ने मेडिकल थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
इन्होंने कहा
बेहद गंभीर घटना है। पुलिस और मेडिकल प्रशासन जांच कर रहा है, लेकिन डिलीवरी आदि के समय परिवार वालों को भी सतर्क रहने की जरूरत है।
-डा. ज्ञानेश्वर टांक, कार्यवाहक प्राचार्य, मेडिकल कालेज