पंचकूला:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस (Smuggler) उपायुक्त सुरक्षा कानून एंड व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्चार्ज मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा के नेतृत्व में नशीला पदार्थ हेरोइन तस्करी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान प्रेम पुत्र बादल वासी गाँव टिपरा कालका पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 18.04.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए खडक मगोंली पुराना पंचकूला की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की उपरोक्त व्यकित प्रेम पुत्र बादल वासी टिपरा कालका जो कि नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी का काम करता है (Smuggler) जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम दरगाह पीर बाबा खडक मंगौली पुराना पंचकुला ट्रक युनियन माजरी चौंक के पास पहुँचे हुँ तभी खडक मगोंली की तरफ से एक व्यकित आता दिखाई दिया जिस व्यकित को काबू करके पुछताछ की गई।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
जिस व्यकित नें अपना नाम पता उपरोक्त बतलाया जिस व्यकित पर सदेंह होने पर व्यकित की तलाशी लेने पर नशीला पदार्थ हेरोइन 6.95 ग्राम बरामद किया । (Smuggler) जिस व्यकित को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।