बहराइच। धारदार हथियार से हमला कर वृद्ध को मौत के घाट उतार दिया। घटना से अरबनगंज गांव में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हैं। पुलिस ने मौका-ए-वारदात का बारीकी से निरीक्षण किया। स्वजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोषियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
थाना कोतवाली देहात के अंर्तगत मौजा शेखदहीर के अरबनगंज निवासी 60 वर्षीय रामगोपाल अपने घर के बगल लगी चक्की पर दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच मौजूद थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने उन पर चाकू से कई वार किए। गंभीर रूप से घायल होने के कारण राम गोपाल ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। इसके बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस कर्मियों को दी।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
क्षेत्राधिकारी नगर विनय द्विवेदी ने थानाध्यक्ष देहात सत्येंद्र बहादुर सिंह व अन्य पुलिस कर्मियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्र किया। मृतक के स्वजन ने बताया कि गांव के ही दूसरे समुदाय के लोगों के साथ उनकी रंजिश चल रही है। उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया गया है। सीओ द्विवेदी ने बताया कि पत्नी तारादेवी की तहरीर के आधार पर मुबारक एवं उस्मान के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनों हत्याभियुक्त बाप-बेटे हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई है।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने घटना की निंदा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियोंं को काल कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर तत्काल प्रभावी कदम उठाने की अपेक्षा की है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने बताया कि हत्या की सूचना मिली है। मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तों की तलाश तेज कर दी गई है। शीघ्र ही हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।