Government College Panchkula: राजकीय महाविद्यालय पंचकुला सेक्टर 1 में एनएसएस, यूथ रेड क्रॉस, लीगल लिटरेसी सेल, एवम राजनीति शास्त्र विभाग द्वारा संविधान दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या बबीता वर्मा ने विद्यार्थियों को संविधान निर्माण के इतिहास एवं आज के परिप्रेक्ष्य में संविधान की प्रासंगिकता पर अपने विचार प्रस्तुत किए।
ये भी पड़े – ईशा गुप्ता ने एक खूबसूरत वन-शोल्डर व्हाइट और ब्लैक गाउन पहने हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं
डॉक्टर सविता राणा ने संविधान एवं लोकतंत्र पर अपने विचारों को रखा तथा संविधान की प्रस्तावना को पढ़कर सुनाया। लीगल लिटरेसी सेल से डॉ प्रीति नाथ ने भारतीय संविधान के संपूर्ण इतिहास से संबंधित सभी पक्षों को विद्यार्थियों के सामने रखा। आजादी के अमृत महोत्सव के (Government College Panchkula) अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना तथा यूथ रेड क्रॉस कन्वीनर डॉ राकेश पाठक ने मंच संचालन किया तथा कार्यक्रम में मौजूद सभी प्राध्यापकों, अतिथियों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इस अवसर पर मोनू शागू, विकी यादव, विश्व प्रताप, सरवन कुमार, आरती, अभिषेक सिंह, साबिर, ध्रुव, हरविंदर सिंह, अजय शर्मा सहित अनेक विद्यार्थी मौजूद रहे।