School Children Learned Traffic Rules In Sports By ACP traffic: पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिंह के मार्गदर्शन में एसीपी ट्रैफिक श्रीमति ममता सौदा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस पंचकूला द्वारा स्कूलों में सडक सुरक्षा अभियान के तहत स्कूलों में रोड सेफ्टी को लेकर स्कूली बच्चो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत प्रतिदिन स्कूल के बच्चो के ट्रैफिक पार्क सेक्टर 12 पंचकूला में बच्चो को पार्क में बनें ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु बने सिग्नल बारें जागरुक किया जा रहा है |
ये भी पड़े – केलिफोर्निया में दबोचा गया मुससेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड, भगवंत मान ने दिया यह बयान
जिस अभियान के तहत आज 02 दिसम्बर 2022 को ब्लू बर्ड पब्लिक स्कूल सेक्टर 16 पंचकूला के विधार्थियो को ट्रैफिक पार्क सेक्टर 12 पंचकूला मे ट्रैफिक नियमों के बारें जानकारी दी गई । स्कूल के बच्चो को ट्रैफिक पार्क में बनें ट्रैफिक सिग्नल, रेड लाईट, जेब्रा क्रासिंग, डिप्पर की प्रयोग करनें हेतु बने सिग्नलों को दिखाकर बच्चो को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है । इस मौके पर उप.नि. रोशन लाल नें ट्रैफिक की क्लास के लिए बिजली से संचालित एंबुलेंस, ट्रैफिक सिग्नल, जेब्रा क्रासिंग, स्लिप रोड, ब्रेकर, साइकिल ट्रैक के साथ नियमों के मतलब की सचित्र जानकारी दी गई है|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
इसके अळावा स्कूल टीचर नें कहा कि इस प्रकार से बच्चे खेल –खेल में नियमों बारे जल्दी सीख जाते है । इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक श्रीममता सौदा नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि ट्रैफिक नियमों के प्रति समाज औऱ परिवार के जिम्मेवार नागरिक होनें के नाते ट्रैफिक नियमों की पालना करें औऱ पुलिस के साथ सहयोग करें क्योकि सडक हादसों में अक्सर नियमों के प्रति लापरवाही करनें से सडक दुर्घटना में मौत हो जाती है फिर बाद में पछतानें का कोई फायदा नही होता इसलिए ट्रैफिक नियमों के प्रति लापरवाही ना करे नियमों की पालना करके खुद को अपनें परिवार को सुरक्षित रखें| (School Children Learned Traffic Rules In Sports :- ACP traffic)