नई दिल्ली। Ravindra Jadeja: आइपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी खिलाड़ी ने लीग के बीच में कप्तानी छोड़ दी और फिर से पुराने कप्तान को ये जिम्मेदारी सौंप दी। आइपीएल के 15वें सीजन के शुरू होने से ठीक पहले सीएसके टीम के पूर्व कप्तान एम एस धौनी ने टीम की कप्तानी छोड़ दी थी और रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान बनाया गया, लेकिन एक बार फिर से इस सीजन में 8 मैचों में कप्तानी करने के बाद जडेजा ने टीम की कप्तानी छोड़ दी और फिर से ये जिम्मेदारी एम एस धौनी को सौंप दी।
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के कप्तानी छोड़ने के बाद सीएसके की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी की गई जिसमें कहा गया कि रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने खेल पर ध्यान देने की वजह से ये फैसला किया और कप्तानी छोड़ दी। वहीं एम एस धौनी ने भी रवींद्र जडेजा के आग्रह को मान लिया और रवींद्र जडेजा को अपने गेम पर फोकस करने की बात कही। इस सीजन में रवींद्र जडेजा की कप्तानी में सीएसके ने कुल 8 मैच खेले थे जिसमें टीम को सिर्फ दो मैचों में जीत मिली है और छह मैचों में हार का सामना करना पड़ा। दो मैचों में जीत के साथ चार अंक अर्जित करके ये टीम अंक तालिका में इस वक्त नौवें नंबर पर है और खुद को प्लेआफ की होड़ में बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है।
धौनी सीएसके टीम के सबसे सफल कप्तान रहे हैं और उनकी कप्तानी में इस टीम ने चार बार खिताब जीते हैं। हालांकि इस सीजन के शुरुआत में धौनी द्वारा कप्तान छोड़े जाने के बाद सब हैरान थे, लेकिन जडेजा द्वारा कप्तानी छोड़े जाने का फैसला और हैरानी भरा रहा। वैसे जडेजा की कप्तानी में सीएसके का प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। इस सीजन के दौरान जडेजा कप्तानी के दवाब में भी दिखे और वो अपनी टीम के लिए ना ही गेंदबाजी में और ना ही बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन कर पा रहे थे।