District Level Monitoring Committee Was Held Under Deputy Commissioner: पंचकूला, 2 दिसंबर- उपायुक्त श्री महावीर कौशिक की अध्यक्षता में जिले में आधार प्रोजेक्ट के अपडेशन को लेकर जिला स्तरीय माॅनिटरिंग कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त ने आधार कार्ड के अपडेशन को लेकर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये। उपायुक्त ने बताया कि आधार की अपडेशन कररवाना एक महत्वपूर्ण कार्य है।
ये भी पड़े – रेलवे ने किए पुख्ता इंतज़ाम, अब वंदे भारत की चपेट में नहीं आएंगे जानवर|
जिन लोगों के आधार कार्ड 10 साल या उससे अधिक समय पहले बने थे वे अपने आधार कार्ड को संबंधित आधार केन्द्र पर अपने रिहायशी प्रमाण पत्र व पहचान पत्र ले जाकर अपने आधार को अपडेट करवाएं। उन्होंने शिक्षा विभाग को बच्चों को जागरूक करने व सीएससी की संख्या बढा कर 5 साल से 15 वर्ष या अधिक के विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेट करने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग, महिला एवं बाल विकास, बीएसएनएल, आईपीपीबी को आधार कार्ड अपडेशन की मुहिम चला कर लोगों को जागरूक करने व आधार कार्ड अपडेशन के निर्देश दिये।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
उपायुक्त ने जिला के सभी नागरिकों को अपने आधार कार्ड अपडेट करवाने की भी अपील की। जिला की जनता अपने नजदीकी संबंधित आधार सेंटर पर जाकर अपने आधार कार्ड अपडेट करवाएं। इस अवसर पर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजन सिंगला, डीएसईओ रेनु गर्ग, डीडब्ल्यूओ संध्या मलिक, एलडीएम बृजेश सिंह, आईपीपीबी बैंक के जिला इंचार्ज मनीश कुमार, अतिरिक्त रजिस्ट्रार बर्थ एण्ड डैथ अरूणदीप सिंह तथा संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने 10 साल या उससे अधिक समय पहले बने आधार कार्ड को संबंधित आधार केन्द्र पर जाकर अपडेट करवाने की लोगों से करी अपील | ( District Level Monitoring Committee Was Held Under Deputy Commissioner)