आजकल के दिनों में हमे ऐसी बहोत सी खबरे सुनने को या देखने को मिलती होगी की किसी व्यक्ति की अचानक ही मौत हो गयी | ऐसी खबरों ने लोगो के मन में अलग सी चिंता का डर बना रखा है | यह देखना बेहद भयावह है और एक गंभीर चिंता का विषय है | दरअसल, अचानक मौत का एक और वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है| यह वीडियो जिसके पास भी पहुंच रहा है वह इसे आगे शेयर करते हुए अपना डर व्यक्त कर रहा है| रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो मध्य प्रदेश के कटनी (Katni) में साईं बाबा मंदिर का बताया जाता है| जहां एक शख्स जब साईं बाबा के चरणों में झुका तो दोबारा उठा नहीं| साईं बाबा के चरणों में ही शख्स के प्राण निकल गए| शख्स के साथ हुए इस घटनाक्रम का पूरा वाकया पास लगे CCTV कैमरों में कैद हो गया| (Sai Baba)
ये भी पड़े – आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत जन संपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा प्रदर्शनी आयोजित किया गया|
आस पास के लोगो को लगा व्यक्ति ध्यान लगाकर बैठा है:
बतादें कि, जब शख्स ने गर्भगृह में जाकर साईं बाबा की प्रतिमा के दर्शन किए और कुछ देर तक पूजा की तो इस दौरान वह बिलकुल ठीक और सामान्य लग रहा था लेकिन जैसे ही उसने साईं बाबा के चरणों में माथा टेका तो फिर वह अपना सिर दोबारा ऊपर नहीं उठा पाया| वह उसी स्थिति में बैठा रह गया| इधर, इस दौरान गर्भगृह के पास अन्य भक्तों की भी मौजूदगी थी और वह शख्स को देख भी रहे थे लेकिन काफी देर तक कोई ये नहीं जान पाया कि वह मर चुका है| अन्य भक्त उसकी पूजा खत्म होने और उसके हटने के इंतजार में रहे| भक्तों ने सोचा शायद शख्स ध्यान लगाकर बैठा है| अभी हट जाएगा| हालांकि, जब काफी देर तक ऐसा नहीं हुआ तो भक्तों की मौके पर भीड़ लग गई और इसकी जानकारी पुजारी को दी गई| जब पुजारी गर्भगृह में उतरकर शख्स के पास पहुंचे और उसे उठाने की कोशिश की तो उसके शरीर में कोई हरकत नहीं थी| यह देख मौके पर हड़कंप मच गया| शख्स को अस्पताल ले जाने की तैयारी की गई| लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया|
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
हार्टअटैक से मौत की आशंका
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक शख्स का नाम राकेश मेहानी (करीब 40 साल) (Sai Baba) बताया जाता है| राकेश मेहानी साईं बाबा के बड़े भक्त थे और वह मंदिर आया करते थे| लेकिन उनके साथ ऐसी घटना हो जाएगी| ये किसी ने नहीं सोचा था| राकेश मेहानी की मौत को लेकर हार्टअटैक की आशंका जताई जा रही है|