पंचकूला, 4 दिसंबर: पंचकूला आज उस समय वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम का साक्षी बना जब जिला के चारों खंडों के लगभग 2500 विद्यार्थियों ने वैश्विक गीता पाठ में ऑनलाइन भाग लिया तथा पवित्र ग्रंथ गीता के 18 अध्यायों के 18 श्लोकों का उच्चारण किया। (Gita Jayanti Mahotsav)
ये भी पड़े – Maruti Suzuki कंपनी की कारों पर भारी छूट, कंपनी ने जनवरी 2023 से अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने का किया ऐलान|
इस अवसर एसडीएम डाॅ. ऋचा राठी (SDM Dr. Richa Rathi) भी उपस्थित थी।
सैक्टर 14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित किए गये जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव के अवसर पर दोपहर 12 बजे गीता वैश्विक पाठ में भाग लिया। पूरे हरियाणा में लगभग 75 हजार बच्चों ने ऑनलाइन माध्यम से गीता के अष्ठादश श्लोको का उच्चारण कर इस ऐतिहासिक पल को यादगार बनाया। (Gita Jayanti Mahotsav)
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
पंचकूला के सेक्टर-14 स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित इस जिला स्तरीय कार्यक्रम में पिंजौर खंड के बच्चों ने वैश्विक गीता पाठ कार्यक्रम से जुड़ कर श्रीमदभगवद् गीता का पाठ किया। इसके अलावा मोरनी खंड के बच्चों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल मोरनी, बरवाला खंड के बच्चों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल बतौड़ और रायपुररानी ब्लाॅक के बच्चों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल रायपुररानी में आॅनलाईन माध्यम से जुड़कर वैश्विक गीता पाठ में भाग लिया। (Gita Jayanti Mahotsav)