मध्यप्रदेश: के बैतूल जिले के मांडवी में एक खुले बोरवेल में 8 साल का बच्चा (Tanmay) तन्मय साहू जो मंगलवार शाम को गिरा था, जिसे अभी तक निकाला नहीं जा सकता है उसे बचाने का रेस्क्यू ऑपरेशन बीते 60 घंटो से लगातार जारी है, घटना स्थल पर SDRF और NDRF की टीम के साथ डॉक्टर्स की टीम मौजूद है। बच्चे को बाहर निकालने के लिए कड़े पत्थरों को काटना सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है। बचाव कार्य लगातार जारी है | तन्मय बीते तीन दिनों से बोरवेल में फंसा हुआ है जिसकी हेल्थ के लिए वहां मौके पर मेडिकल की टीम मौजूद है। जानकारी के मुताबिक बच्चे को लगातार ऑक्जीजन सप्लाई किया जा रहा है। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रेस्क्यू टीम से संपर्क बनाए हुआ हैं और हर हरकत की जानकारी ले रहे हैं।
ये भी पड़े – नाम बदलकर अधेड़ उम्र का व्यक्ति नाबालिक से रचा रहा था शादी, जयमाला के समय शख्स की खुली पोल बोकारो की घटना|
चट्टानों की वजह से बचान अभियान में हो रही देरी: बोरवेल में बच्चे के फंसे होने की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम बचाव अभियान के लिए मौके पर पहुंची थी। वहीं 7 दिसंबर को ADM ने बताया था की बचाव अभियान में उम्मीद से ज्यादा समय चट्टानों की वजह से लग रहा है। हमने देर बात पत्थरों को तोड़ने वाली मशीनें मंगवाई। JCB मशीनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा, हम लगभग 40 फीट गहराई तक पहुंच चुके हैं और अब भी वर्टिकल की ओर खुदाई की जा रही है। मेडिकल टीम भी मौजूद है।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
बच्चे के बोरवेल में फंसे 60 घंटे से भी अधिक समय बीत चुका है जिसकी वजह से परिवार परेशान है। बता दें कि मीडिया से बात करते हुए तन्मय के पिता सुनिल साहू ने बताया कि बच्चा फार्म में खेलते वक्त खुले बोरवेल में गिर गया। जानकारी मिलने के बाद से ही बच्चे को बाहर निकाले जाने के लिए कड़ी कोशिश की जा रही है। इस बीच बच्चे के लिए दुआओं का दौर जारी है। बच्चे की सलामती के लिए तन्मय (Tanmay) के स्कूल के विद्यार्थिओं के साथ-साथ इलाके के लोग भी बच्चे की सलामती के लिया दुआ कर रहे | बच्चे को बचाने के लिया प्रशासन का प्रयास लगातार जारी है |