पंचकूला/15 दिसम्बर:- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि शहर के नए पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह नें चार्ज सभांलते ही आज दिनांक 15.12.2022 को मिनी सचिवालय सेक्टर 01 में जिला के सभी पुलिस अधिकारियो व थाना व चौकी प्रभारियो के साथ क्राइम मीटिंग (Crime Meeting) का आयोजन किया । मीटिंग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें अपने परिचय देते हुए सभी पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो का परिचय लेकर उचित निर्देश दिए ।
आम नागरिक की शिकायत पर तुरन्त करें कार्रवाई :-
मींटिग के दौरान पुलिस उपायुक्त नें कहा कि जनता को पुलिस की तरफ से क्वीक रिस्पान्सिव कार्य होना चाहिए, क्योकि जब एक आम नागरिक अपनी शिकायत को लेकर थानो व दफ्तरो के चक्कर काटते है जिसकी वजह से वह काफी परेशान होते है जिस सबंध में पुलिस उपायुक्त नें कहा कि मेरी आप सभी से यही अपेक्षा है कि आम नागरिक की शिकायत पर तुरन्त कानूनी कार्रवाई करके निपटारे करें ताकि उसके चक्कर काटनें ना पडे । इसके साथ ही कहा कि जब कोई आमनागरिक थाना में शिकायत लेकर आता है और उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नही होती, उस आम नागरिक की जगह पर खुद को रख कर देखो कैसा महसूस होगा । इसलिए आमनागरिक की प्राप्त शिकायत पर तुरन्त कार्रवाई करें और ऐसी किसी भी प्रकार की लम्बित शिकायत बर्दाश्त नही की जायेगी । इसके अलावा पुलिस उपायुक्त नें कहा कि किसी भी समय ,किसी भी थाना क्षेत्र में, किसी भी प्रकार की कोई भी घटना घटित होती है तो उस बारें तुरन्त मुझे सूचित करें ।
नशा तस्करो के नेटवर्क तोडे औऱ उनकी काली सम्पति को जब्त करें :-
पुलिस उपायुक्त क्राईम मीटिंग (Crime Meeting) के दौरान निर्देश दिए कि शहर में नशा तस्करो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें नशा सप्लाई करनें वालों के नेटवर्क तोडकर उन पर सख्त एक्शन लें और नशा तस्करो की काली सम्पति को जब्त करें । इसके साथ ही कहा कि शहर में पुलिस द्वारा समय -2 पर नशे से बचनें हेतु जागरुक कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को नशे बचनें हेतु जागरुक किया जायेगा औऱ कहा कि जिला पुलिस द्वारा नशे सबंधी सूचना देनें हेतु ड्रग इन्फो लाईन नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की हुई है जिस सबंध में आमजन से निवेदन है कि अगर कोई व्यक्ति नशे इत्यादि का सेवन करता है या नशे की तस्करी करता है तो उपरोक्त नम्बर सिर्फ व्टसअप के माध्यम से पुलिस को सूचित करके सूचना देनें वाले व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा । और सटिक सूचना प्राप्त होनें पर उचित इनाम भी दिया जायेगा । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा जिला में नशे की रोकथाम हेतु एटीं नारकोटिक्स सेल विशेष टीम बनाई गई है जिसके द्वारा नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई की जा रही है और आगे भी इस सेल द्वारा लगातार नशा तस्करो के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी ।
भृष्टाचार के विरुद्व जीरो टॉलरेंस नीति हेतु सख्त निर्देश :-
पुलिस उपायुक्त नें कहा भृष्टाचार के विरुद्व जीरो टॉलरेंस नीति कार्रवाई की जायेगी और अगर कोई कर्मचारी किसी भी प्रकार की भृष्टाचार में सलिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया और पंचकूला पुलिस की तरफ से भृष्टाचार सबंधी जानकारी देनें हेतु विशेष व्टसअप नम्बर 708-709-1100 की शुरुआत की हुई है इस सबंध में आमजन से निवेदन है कि अगर कोई कर्मचारी किसी भी प्रकार से कोई पैसे इत्यादि की डिमांड करता है तो तुरन्त उपरोक्त नम्बर WhatsApp के माध्यम से सूचना दे । सूचना देनें वालें व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।
साइबर अपराधो में आरोपियो को जल्द करें गिरफ्तारी :-
इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा कि साइबर से जुडे अपराधो को लेकर प्राप्त शिकायतो व मामलों को लेकर सबंधित थाना प्रभारी को मामलों में तुरन्त कार्रवाई करनें और आरोपियो को गिऱफ्तार करनें और पीडितो की फ्रॉड हुई राशि को रिकवर करनें हेतु सख्त निर्देश दिए गये । इसके साथ कहा कि पुलिस द्वारा जिला विशेष जागरुक कार्यक्रम चलाकर साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जायेगा ।
अवैध माईनिग पर होगी सख्त कार्रवाई :-
पुलिस उपायुक्त नें (Crime Meeting) के दौरान पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियो को निर्देश देते हुए कहा कि जिस थाना व चौकी क्षेत्र में किसी भी प्रकार से अवैध माईनिंग पाई जाए तो उस पर तुरन्त मामला दर्ज करके कार्रवाई करें और मामलें किसी भी व्यकित की सलिप्ता पाई जानें पर उसको तुरन्त गिरफ्तार करके कार्रवाई करें इस प्रकार की किसी भी थाना व चौकी क्षेत्र से शिकायत पाई गई तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी । इसके साथ ही कहा कि माईनिंग से सबंधित लम्बित मामलों में तुरन्त कार्रवाई करनें हेतु निर्देश दिए गये ।
थाना व चौकी अधीन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा गस्त पडताल:-
पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना व चौकी प्रभारियो को अपनें -2 अधीन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा गस्त पडताल करनें हेतु निर्देश दिए गये है पुलिस उपायुक्त नें कहा कि अपने -2 अधीन क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा उपस्थिति रहे ताकि असामाजिक व अपराधियो को कडी निगरानी करके कार्रवाई की जा सके ।
ये भी पड़े – क्या आप कलाकार बनाना चाहते है ? क्या आप फिल्म जगत में अपना नाम बनाना चाहते है?
ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु चलाया जायेगा जागरुकता अभियान: पुलिस उपायुक्त नें मीटिंग के दौरान कहा कि सडक सुरक्षा अभियान के तहत लोगो को ट्रैफिक नियमों की पालना करनें हेतु ज्यादा से ज्यादा जागरुक करें औऱ ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वाले वाहन चालको पर सख्त एक्सन लें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें कहा सबंधित विभाग के सहयोग से जिस -जिस स्थान पर ट्रैफिक सबंधी कोई समस्या होगी तो उसको जल्द दूर किया जायेगा | इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन को समाज के एक जिम्मेवार नागरिक होनें के नाते ट्रैफिक नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित औऱ पुलिस का सहयोग करें । महिला सबंधी मामलों मे रहेगी प्राथमिकता पुलिस उपायुक्त नें मीटिंग के दौरान कहा कि महिला सबंधी शिकायतो व मामलों में कार्रवाई हेतु महिला थाना, महिला सेल इसके साथ सभी थाना में महिला हेल्प डैस्क स्थापित किए हुए है जिन पर प्राप्त शिकायतो पर प्राथमिकता आधार पर तुरन्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी । मीटिंग के दौरान पुलिस अधिकारी ACP राजकुमार कौशिक, एसीपी ट्रैफिक ममता सौदा, एसीपी क्राईम राजकुमार रंगा, ACP किशोरी लाल तथा सभी थाना व पुलिस चौकी इन्चार्ज मौजूद रहे । (Crime Meeting)